Accident Viral News: चलती कार पर अचानक गिर गया बड़ा सा लोहे का गर्डर, हो गया शीशे के आर-पार, नज़ारा देख लोगों के खड़े हो गये रोंगटे- देखें विडियो...

Accident Viral News: A big iron girder suddenly fell on a moving car, it went through the glass, people got goosebumps after seeing the scene - watch video... Accident Viral News: चलती कार पर अचानक गिर गया बड़ा सा लोहे का गर्डर, हो गया शीशे के आर-पार, नज़ारा देख लोगों के खड़े हो गये रोंगटे- देखें विडियो...

Accident Viral News: चलती कार पर अचानक गिर गया बड़ा सा लोहे का गर्डर, हो गया शीशे के आर-पार, नज़ारा देख लोगों के खड़े हो गये रोंगटे- देखें विडियो...
Accident Viral News: चलती कार पर अचानक गिर गया बड़ा सा लोहे का गर्डर, हो गया शीशे के आर-पार, नज़ारा देख लोगों के खड़े हो गये रोंगटे- देखें विडियो...

Accident Viral News:

 

नया भारत डेस्क : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन साइट पर करीब 20 फीट ऊंचाई से 50 किलो से ज्यादा वजनी एक लोहे का गर्डर चलती कार पर गिर गया. जिसके चलते कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि कार चालक सकुशल बच गया. यह कोई पहला हादसा नहीं है. इस तरीके के हादसे आए दिन हाईवे पर हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 4 फरवरी की बताई जा रही है. लेकिन, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं किस तरह दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है. (Accident Viral News)

कार पर गिरा गर्डर

दरअसल, दिल्ली से देहरादून तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. ये एक्सप्रेसवे एलिवेटेड है. 4 फरवरी को एक कार मुजफ्फरनगर जिले के कांधला से दिल्ली की तरफ जा रही थी. जब कार गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी गांव के नजदीक पहुंची, तो अचानक एक लोहे का गर्डर शीशे को पार करता हुआ अंदर आ घुसा और स्टेयरिंग पर आकर अटक गया. अगर स्टेयरिंग से गर्डर न रुकता तो कार चलाने वाले युवक की जान भी जा सकती थी. (Accident Viral News)

एक्स पर देखिए वीडियो-