Viral Video: सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई 'पापा की परी' और फिर... नजारा देख लोगों ने कहा...देखे वायरल वीडियो !

Viral Video: 'Papa's angel' collided with a truck parked on the side of the road and then... people said...watch the viral video... Viral Video: सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई 'पापा की परी' और फिर... नजारा देख लोगों ने कहा...देखे वायरल वीडियो !

Viral Video: सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई 'पापा की परी' और फिर... नजारा देख लोगों ने कहा...देखे वायरल वीडियो !
Viral Video: सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई 'पापा की परी' और फिर... नजारा देख लोगों ने कहा...देखे वायरल वीडियो !

Social Media Viral Video :

 

नया भारत डेस्क :अकसर सड़क पर लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं। कई लोग दूसरों की गलती की वजह से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, तो कई लोग जानबूझ कर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार देते हैं। खुद को हैवी ड्राइवर बताते हुए कई लोग सड़क पर ऐसे गाड़ी चलाते हैं, मानो सड़क सिर्फ इन्हीं के लिए बनाई गई हो। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कुछ अलग ही है। इस वीडियो में खड़े ट्रक पर एक लड़की खुद ही जा टकराई। लड़की को तेजी से आता देख वहां खड़ा ट्रक डाइवर भी तुरंत हट गया। गनीमत रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई। लेकिन वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये काम पापा की परी ने किया है इसलिए माफ है। वहीं एक शख्स ने बड़े ही मजेदार अंदाज में कहा कि सारी गलती ही ट्रक वाले की है।

यहां देखिए वीडियो :