Grandpa's Viral News : दादाजी ने गाया ऐसा गाना, आवाज सुन पास बैठी लड़की भी हो गई दीवानी- यहाँ देखें वीडियो...

Grandpa's Viral News: Grandfather sang such a song, listening to the voice, the girl sitting nearby also became crazy - watch the video here... Grandpa's Viral News : दादाजी ने गाया ऐसा गाना, आवाज सुन पास बैठी लड़की भी हो गई दीवानी- यहाँ देखें वीडियो...

Grandpa's Viral News : दादाजी ने गाया ऐसा गाना, आवाज सुन पास बैठी लड़की भी हो गई दीवानी- यहाँ देखें वीडियो...
Grandpa's Viral News : दादाजी ने गाया ऐसा गाना, आवाज सुन पास बैठी लड़की भी हो गई दीवानी- यहाँ देखें वीडियो...

Grandpa's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग रातों-रात फेमस हो जाते है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमे एक बुजुर्ग सिंगर से जुड़ा है जो अपनी सुरीली आवाज की वजह से हर तरफ छाए हुए हैं. बुजुर्ग दादाजी की गायकी लोगों को इतनी पसंद आई है कि उनके वीडियो कुछ ही समय में लाखों की तादाद में व्यूज बटोर चुके हैं. (Grandpa's Viral News)

फैन हो गई लड़की

हालांकि इन सबके के बीच उनका एक वीडियो सबसे ज्यादा छाया हुआ है. इसमें वो एक पुराने गाने को अपने ही अंदाज में गाते हैं. इसमें उनकी इतनी सुरीली आवाज सुनकर पास बैठी लड़की तक मानो उनकी फैन हो गई है. करीब साढ़े चार मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि दादाजी स्टूडियो में बैठे और उनके पास तीन लड़कियां भी बैठी है. इसमें जैसे ही म्यूजिक बजता है तभी दादाजी ‘दिल है बेताब’ फिल्म के गाने ‘क्या तुम्हे पता है’ को अपनी ही आवाज में गाते हैं. (Grandpa's Viral News)

यहां देखें वीडियो-