हद कर दी WhatsApp: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर.... हटा दिया धांसू फीचर.... ये पॉप्युलर फीचर हुआ बंद.... जानिए क्या रही वजह.....

हद कर दी WhatsApp: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर.... हटा दिया धांसू फीचर.... ये पॉप्युलर फीचर हुआ बंद.... जानिए क्या रही वजह.....

डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने पॉप्युलर फीचर Messenger Rooms शार्टकट को हटा दिया है। इस फीचर को एक साल पहले ही लॉन्च किया गया था। इस फीचर में यूजर्स को Facebook वीडियो कॉल में 50 से ज्यादा लोगों को जोड़ने की इजााजत थी। हालांकि अब WhatsApp ने आखिरकार इस फीचर को हटा दिया है। यह फीचर Instagram के लिए भी रिलीज किया गया था। इस फीचर सपोर्ट से WhatsApp के एंड्राइड यूजर्स WhatsApp के जरिए एक रूम क्रिएट कर सकते थे। 

 

 

हालांकि यह फीचर WhatsApp यूजर्स के बीच ज्यादा पॉप्युलर नहीं हो सका। WhatsApp Messenger Rooms शार्टकट को पहली बार मई 2020 में पेश किया गया था। कहा गया है, "वॉट्सऐप यह सत्यापित करता है कि उनके उपयोगकर्ता किन फीचर्स का उपयोग करते हैं। यदि फीचर्स को सफलता नहीं मिली, तो इसका मतलब है कि इसे संशोधित करने का समय आ गया है। इस मामले में, उन्होंने सत्यापित किया है कि ऑप्शन का उपयोग नहीं किया गया है, इसलिए उन्होंने सोचा होगा कि इसे हटा देना बेहतर होगा, हो सकता है कि अगले अपडेट में इसका एक अच्छा रिप्लेसमेंट शामिल हो।"

 

 

आईओएस 2.21.190.11 के लिए वॉट्सऐप बीटा और एंड्रॉइड 2.21.19.15 के लिए वॉट्सऐप बीटा दो बीटा वर्जन हैं, जिन पर वॉट्सऐप ने क्रमशः आईओएस और एंड्रॉइड के लिए शेयर करने की फंक्शनैलिटी को डिसेबल कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने एक खास फीचर पेश किया था जिसके जरिए यूजर्स अब चैट को आईओएस से एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने इस चैट माइग्रेशन फीचर को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है।