CG- मृतका को लगा दिया टीका: टीकाकरण में घोर लापरवाही.... मृत महिला को Covishield का दूसरा डोज.... कारण बताओ नोटिस जारी.....
Chhattisgarh hindi Covishield Vaccine given deceased show cause notice issued gross negligence




...
बलौदाबाजार, 30 मार्च 2022। टीकाकरण में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर टीकाकरण में गंभीर लापरवाही बरतने के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम ओडकानन के निजी टीकाकरण वेरिफायर गजानंद खूंटे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्हें 24 घन्टे के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी द्वारा दिया गया है। इस संबंध में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम ओडकानन निवासी स्व सगुन बाई पति गोविंद राम जांगड़े उम्र 65 वर्ष 5 मई 2021 को रात्रि 2 बजकर 5 मिनट में श्री मेडिसिन हॉस्पिटल रायपुर में निधन हो चुका है। किंतु सगुन बाई को 27 मार्च 2022 को कोविडशील्ड का द्वितीय डोज लगाया जाना उल्लेख है। जो कि गंभीर चूक है। इस पूरे मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।