7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए GOOD NEWS.... DA के साथ मिलेगा TA का फायदा.... पे-ग्रेड के हिसाब से होगा पेमेंट... जानिए कैसे होता है TA का कैलकुलेशन?.... होगा सीधा लाभ.....
7th Pay Commission Good news government employees DA benefit TA available payment done pay-grade




7th Pay Commission
सरकारी कर्मचारियों (government employees) को उनके ट्रैवल के लिए अलाउंस (travel allowance) दिया जाता है. ये सैलरी का पार्ट होता है और लगातार इसमें रिविजन होता है. DA में बढ़ोतरी का असर TA पर भी दिखता है. महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ने के बाद अब दूसरे अलाउंस का भी फायदा केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को मिलेगा. DA में हुई बढ़ोतरी का असर TA पर भी दिखाई देता है. (7th Pay Commission)
ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) को पे-मैट्रिक्स लेवल (pay matrix level) के आधार पर 3 वर्गों में बांटा गया है. शहरों और कस्बों को दो वर्गों में बांटा गया है. यह क्लासिफिकेशन शहरों की आबादी के आधार पर किया गया है. पहली कैटिगरी- हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस शहर की है और दूसरे शहरों को अन्य की श्रेणी में रखा गया है. कैलकुलेशन का फॉर्मूला Total Transport Allowance = TA + [(TA x DA% )\/100] है. (7th Pay Commission)
ऐसे कर्मचारी जिन्हें कार की सुविधा मिली हुई है, उन्हें प्रति महीने 15,750 रुपए+DA का भुगतान किया जाता है. कार की सुविधा पे लेवल 14 और उससे ज्यादा पे-ग्रेड वाले कर्मचारियों को मिलती है. डियरनेस अलाउंस (Dearness allowance) के 34 फीसदी होने पर ट्रैवल अलाउंस में इजाफा हो सकता है. हालांकि, अभी तक सरकार ने इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. (7th Pay Commission)
TPTA शहरों में लेवल 1-2 के लिए TPTA 1350 रुपए, 3-8 लेवल कर्मचारियों के लिए 3600 रुपए और 9 से ऊपर के लेवल के लिए यह 7200 रुपए है. किसी एक कैटिगरी के कर्मचारियों को मिलने वाले ट्रांसपोर्ट अलाउंस की दर एक समान है. बस उसमें उन्हें मिलने वाले डीए को जोड़ दिया जाता है. हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस वाले शहरों के लिए लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 7,200 रुपए ट्रांसपोर्ट अलाउंस और डीए (DA) मिलता है. (7th Pay Commission)
अन्य शहरों के लिए यह भत्ता 3,600 रुपए और डीए है. इसी तरह लेवल 3 से 8 तक के कर्मचारियों को 3,600 प्लस डीए और 1,800 प्लस डीए मिलता है. लेवल 1 और 2 की बात की जाए तो इस कैटिगरी के लिए 1,350 रुपए प्रथम श्रेणी शहरों के लिए और महंगाई भत्ता मिलता है, जबकि अन्य शहरों के लिए 900 रुपए प्लस डीए मिलता है. केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले ट्रैवल अलाउंस (Travel allowance) के लिहाज से 19 शहरों को A कैटिगरी में रखा गया है. (7th Pay Commission)
इनमें दिल्ली, अहमदाबाद, बंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, गाजियाबाद, ग्रेटर मुंबई, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, कोझीकोडस, लखनऊ, नागपुर, पटना, पुणे और सूरत शहर शामिल हैं. बाकी शहरों को अन्य की श्रेणी में डाला गया है. केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का तोहफा मिल चुका है. हाल ही में महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा किया गया है. उनकी सैलरी में सिर्फ महंगाई भत्ता (DA) ही नहीं दिया जाता. सैलरी के पार्ट में दूसरे अलाउंस भी शामिल होते हैं. इनमें एक है ट्रैवल अलाउंस.