NBL 2022: हर कोई जानता है कि जीवन एक अस्थायी जगह है, लेकिन फिर भी यह नहीं पता कि अभिमान ( घमंड) क्यो?

Everyone knows that life is a temporary place, but still do not know what is pride.

NBL 2022: हर कोई जानता है कि जीवन एक अस्थायी जगह है, लेकिन फिर भी यह नहीं पता कि अभिमान ( घमंड) क्यो?
NBL 2022: हर कोई जानता है कि जीवन एक अस्थायी जगह है, लेकिन फिर भी यह नहीं पता कि अभिमान ( घमंड) क्यो?

NBL, 30/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Everyone knows that life is a temporary place, but still do not know what is pride.हम इंसान माटी के पुतले तो ही है, और ये ज्ञान सबको पता है, इसके कोई एक धर्म नही है, सभी धर्मों के लोगों के लिए  समान है, और पता होते हुए भी हम लोग घमंड करते है, किसी न किसी बात पर चाहे वह ज्ञान का हो या धन का हो या ताकत का हो या रूप व रंग का हो कोई न कोई किसी रूप मे हम घमंड करते है, लेकिन क्यो?, पढ़े विस्तार से.. 

सबको पता है कि जीवन एक अस्थाई ठिकाना है लेकिन फिर भी पता नहीं किस बात का घमंड है। सबकी चाहत है की सारा ज़माना उनके क़दमों में हो पर उसके लिए अपना कोई ठिकाना तो हो। एक न एक दिन तुम्हारे शरीर को मिट्टी में दब जाना या जल जाना है। हम सब इन्सान की बस यही हकीकत है। यहाँ हम घमंड पर अनमोल वचन लेख लिख रहे है जिनसे आपके जीवन में कभी घमंड न करने की सीख मिलेगी।
 घमंड से आदमी का नुकसान होता है। अहंकार से आदमी अपने आप को खो देता है और जीवन भर अकेला रहता है क्योंकि घमंडी आदमी से कोई भी बात करना पसंद नहीं करता। किसी भी परिस्तिथि में इन्सान को घमंड नहीं करना चाहिए।

इस दुनिया में जो आया है वो एक न एक दिन इस दुनिया से ही चलें जाएगा। इंसान के लिए घमंड कभी भी नहीं होता, फिर भी अपने पास रखते हैं, जो उचित नहीं है। 

घमंड पर अनमोल वचन, जीवन में अहंकार न करने की सीख देती है ये बातें,

 1. घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है, शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।

 2. अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो चीजें गिनी जा सके वो यकीनन खत्म हो जाती है।

 3. घमंड शराब जैसा होता है, खुद को छोड़कर सबको पता चलता है की इसको चढ़ गई है।

4. जन्म दुसरे ने दिया, नाम दुसरे ने दिया, शिक्षा दुसरे ने दी, रिश्ता भी दुसरे से जुड़ा, काम करना भी दुसरे ने सिखाया, अंत में शमशान भी दुसरे ले जायेंगे। तुम्हारा इस संसार में है क्या जिसका आप घमंड करते हो।

5. दो तरह से देखने से चीजें छोटी नजर आती है, एक दूर से और एक गुरूर से।

6. आपको जो कुछ मिला है उसका घमंड मत करो, घमंड और ईर्ष्या करने वाले लोगों को कभी मन की शांति नहीं मिलती।

7. घमंड आपको यह महसूस नहीं होने देता की आप गलत हो।

8. जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।

9. घमंड और अहंकार की वजह से इन्सान खुद ही अपने रिश्तों को बिगाड़ लेता है।

10. हाथ ठण्ड में और दिमाग धमंड में काम नहीं करते

11. कभी भी अपनी शोहरत पर घमंड मत करना, जीतने वाला भी अपना पुरस्कार झुककर ही लेता है।

12. वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मर करो क्योंकि सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नहीं करता।

13. व्यक्ति कितना भी ताकतवर हो जाए, कितना भी धनवान हो जाए, उसे घमंड नहीं करना चाहिए, नहीं तो दोनों की वजुद नहीं रह जाते। 

14. ज्ञानी इंसान कभी घमंड नहीं करता और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है, वह ज्ञानी कभी भी नही हो सकता। 

15. इस संसार में हर किसी को अपने ज्ञान का घमंड है लेकिन किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं है।

16. समुंद्र को घमंड था की वो पूरी दुनिया को डूबा सकता है, इतने में एक तेल के बूंद आयी और उस पर तैरकर निकल गई।

17. कुछ लोग अपने ego की वजह से बहुत अनमोल लोग खो देते है।

18. जिसे " मैं " की हवा लगी उसे फिर न दवा लगी न दुआ लगी।

19. पाप निसंदेह बुरा है लेकिन उससे भी बुरा है पूण्य का अहंकार।

20 अहंकार को छोड़े बिना सच्चा प्रेम नहीं किया जा सकता।

21. हमें सफल होने से हम खुद नहीं रोकते, हमारा अहंकार रोकता है।

22. Ego सब में होता है पर झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है।

23. अहंकार और प्रेम एक साथ नहीं रह सकते।

24. अहंकार के अंधे इन्सान को ने तो अपनी गलतियाँ दिखती है और ने ही दूसरों में अच्छी बातें।

25. अहंकार एक ऐसी दौड़ है जहाँ हर जीतने वाला हार जाता है, जिसे जीत कभी भी नहीं मिल सकती। 

अंतिम विचार... 

मेरे हिसाब से तो घमंड जीवन में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। आपने सुना भी होगा "फल देने वाले पेड़ हमेशा झुके होते है। इसलिए घमंड के बिना ही जीवन व्यतीत किया जाए तो अच्छा है।
जो व्यक्ति बिल्कुल धमंड नहीं करता वह इस संसार का सबसे सुखी व्यक्ति होता है। अहंकार आपको उठने नहीं देता और स्वाभिमान आपको गिरने नहीं देता।

कुछ सच्ची और अनमोल बातें जो जोश से भर दे ..

किसी भी चीज का घमंड न होना ही सर्वोत्तम होता है। आपके पास जो है उस पर गर्व करें और जो नहीं है उसके लिए प्रयत्न करें। घमंड से आपको कुछ पल सुख मिल सकता है लेकिन शांति नहीं।

हमें उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से घमंड नहीं करने की प्रेरणा मिलेगी। नया भारत लाईव न्युज केवल खबर नही परोसते अपने पाठकों को एक ज्ञान भरे लेख भी परोसते है.