SECL मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों की भावभीनी विदाई
Emotional farewell of retired personnel of SECL Headquarters




एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 30.04.2022 को 6 अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी गयी। मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी सभाकक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना की मौजूदगी में के. प्रवीण कुमार महाप्रबंधक (कार्मिक/विधि/मासंवि), संजीव कुमार झा प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण), हीरक दासगुप्ता लेखापाल विता विभाग, व्ही. पद्मावती वरीय वैयक्तिक सहायक चिकित्सा विभाग, संजय कुमार मसीह सहायक संपर्क अधीक्षक सामग्री प्रबंधन विभाग, ए.के. श्रीवास्तव कार्यालय अधीक्षक श्रमशक्ति विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।
इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कहा कि यहॉं के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं एवं किसी कार्य को बोझ समझकर नहीं करते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त कर्मियों का जीवन परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उद्घोषणा का दायित्व सविता निर्मलकर उप प्रबंधक (राजभाषा/जनसंपर्क) ने निभाया।