CG- 4 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या: पत्नी-आशिक सहित 5 गिरफ्तार, ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, मामला जान रह जाएंगे दंग....

CG, Murder of husband by giving betel nut worth Rs 4 lakh, 5 arrested including wife-lover, this is how blind murder was revealed, you will be shocked to know the matter, Woman gives 'supari' to get husband killed

CG- 4 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या: पत्नी-आशिक सहित 5 गिरफ्तार, ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, मामला जान रह जाएंगे दंग....
CG- 4 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या: पत्नी-आशिक सहित 5 गिरफ्तार, ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, मामला जान रह जाएंगे दंग....

Woman gives 'supari' to get husband killed

बिलासपुर। थाना तोरवा क्षेत्र के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो गया है। 04 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या कराने वाली महिला अपने आशिक़  सहयोगी आरोपियों सहित कुल 05 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला का आरोपी दीपक महिलेश्वर के साथ अवैध संबंध था। सर्जिकल ब्लेड से मृतक के गले में वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। 

ग्राम ढेंका बाईपास रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा निर्देशित करने पर सूचना तस्दीक करने  हेतु मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। घटनास्थल पर पुलिस टीम  के साथ मौके पर पहुंचकर सूचक द्वारा यह सूचना तस्दीक़ करते ह्यूज बताया गया कि किसी अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात पुरुष मृतक उम्र करीबन 25 से 30 साल  की किसी चीज से मारकर हत्या करना पाया गया, जो प्रथम दृष्टया धारा 103(1) बीएनएस का अपराध घटित होना पाए जाने से मौके पर ही बिना नंबरी अपराध दर्ज किया गया और अज्ञात मृतक की पहचान हेतू सरहदी जिलो में मृतक की फोटो ले जाकर पहचान कराई गई, जो मृतक के ससुराल वालो के द्वारा मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 37 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा  के रूप में की गई.

संदेह के आधार पर आरोपी दीपक महिलेश्वर ,कमल महिलेश्वर ,अनिल रजक , विक्की लहरें  सभी निवासी डिहुपारा सिमगा से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरें को मृतक काफी परेशान मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने  अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई तथा चार लाख रुपए की सुपारी देने की बात कह कर दीपक महिलेश्वर के बोलने पर उसके दोस्त विक्की लहरे,अनिल रजक तथा दीपक के भाई कमल महिलेश्वर के साथ मिलकर आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले सर्जिकल ब्लेड (scalpel) से मृतक के गले में वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. आरोपी आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल  को जप्त किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी

1. दीपक महिलेश्वर उर्फ रवि पिता राजेश महिलेश्वर उम्र 25 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

2. कमल महिलेश्वर पिता राजेश महिलेश्वर  उम्र 21 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

3. अनिल रजक पिता विनोद रजक उम्र 22 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

4. विक्की लहरे उर्फ मक्खी पिता भरतलाल लहरे उम्र 22 साल पता डिहुपारा वार्ड नंबर 05 सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

5. अंजली घृतलहरे पति देवेंद्र बनर्जी उम्र 30 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलोदाबाजार भाटापारा

  • संपूर्ण कार्यवाही में अपराधियों की धरपकड़ करने और अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने वाले तोरवा थाने और एसीसीयू की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने शाबाशी दी है।