CG- राहुल हेल्थ अपडेट: डाक्टरों ने राहुल के स्वास्थ्य को लेकर बताई ये बात.... अभी गहन निगरानी में चलेगा इलाज.... देखें PHOTOS में ICU में किस तरह चल रहा राहुल का इलाज.....
Chhattisgarh Rahul Health Updates Doctors told treatment under intensive monitoring ICU photos Rahul Health Updates: Doctors told this thing about health.... Now treatment will be done under intensive monitoring.... See how Rahul's treatment is going on in ICU in photos.




Chhattisgarh Rahul Health Updates
बिलासपुर 15 जून 2022। राहुल के बेहतरीन इलाज के लिए जिला प्रशासन जांजगीर-चाम्पा की टीम उन्हें लेकर देर रात बिलासपुर पहुंची। उन्हें यहां अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त अपोलो अस्पताल में भरती कर तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। बड़े-बड़े डॉक्टर उनके शरीर के अंगों की सघन जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल को बोरवेल के गड्ढे से 105 घण्टे बाद बड़ी जद्दोजहद के बीच रेस्क्यू किया गया। जांजगीर के बहादुर राहुल साहू सोकर उठ गए हैं। उन्होंने नाश्ता भी कर लिया है उन्हें हल्का सा बुखार है बाकी ठीक है।
लगभग सवा सौ किलोमीटर की दूरी तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर उन्हें ग्राम पिहरीद ( मालखरौदा) से बिलासपुर लाकर इलाज शुरू किया गया है। अपोलो अस्पताल पहुंचने पर जिला प्रशासन बिलासपुर एवं जनप्रतिनिधियों ने चोटिल राहुल एवं परिजनों का स्वागत किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव रश्मि देवी सिंह, एसएसपी पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ हरीश एस, एडिशनल एसपी, उमेश कश्यप सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन,एसडीएम तुलाराम भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
इसके पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि राहुल की स्थिति अभी स्थिर है। डाक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में बीपी, शुगर, हार्ट रेट नॉर्मल है और फेफड़े भी क्लियर हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा था कि यह अत्यंत संतोष की बात है कि नन्हे राहुल साहू, जो कि पिछले कुछ दिनों से जीवन से लड़ाई लड़ रहे थे, उनको सफलता पूर्वक बोरवेल से बाहर निकल लिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा था कि मेरी चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर, जांजगीर से वार्ता हुई जो खुद राहुल साहू के साथ मौजूद हैं। उनके मुताबिक राहुल पूर्णतः स्वस्थ और होश की अवस्था में हैं। राहुल के चिकित्सा में कोई कमी नहीं रहेगी और हम सभी राहुल साहू के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 100 घण्टे से भी ज़्यादा चले इस ऑपरेशन में बचाव दल और जिला प्रशासन युवा राहुल को बचाने के लिए अथक प्रयास किया इसके लिए सभी का साधुवाद।
डाक्टरों ने राहुल की स्थिति को सामान्य बताया है। लेकिन अभी राहुल को ICU में रखा गया है। राहुल की तबीयत का करीब 72 घंटे तक डाक्टर मानिटर करेंगे। उसके बाद ही किसी तरह का कोई निर्णय लिया जायेगा। आईसीयू में भर्ती के बाद डाक्टरों ने गहन निगरानी में राहुल का इलाज शुरू कर दिया है। डाक्टरों ने प्रांरंभिक जांच में बच्चे की स्थिति को समान्य बताया है।