फेमस कॉमेडी यूट्यूबर का निधन : छत्तीसगढ़िया दिलों की धड़कन कॉमेडी किंग मास्टर "देवराज" का निधन…CM भूपेश बघेल और BB Ki Vines के Bhuvan Bam के साथ बना चुके है VIDEO,देखे वीडियो…
Chhattisgarh's comedy YouTuber Devraj Patel, comedy YouTuber Devraj Patel death, CM bhupesh baghel, YouTuber Devraj Patel died, CG News, CG Latest News




रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रदेश के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर एक वीडियो भी बनाया था। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
देवराज पटेल अपने दोस्त के साथ कही जा रहे थे तभी रायपुर के लाभांडीह के पास उनकी बाइक को पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। बाइक देवराज का दोस्त चला रहा था। इस हादसे में पीछे बैठे देवराज की मौत हो गई वहीं उसके दोस्त को चोट आई है।
बता दें कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका। इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। वहीं देवराज ने फेमस यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम के साथ ढिंढोरा नाम के वेब सीरीज में नजर आये थे। जिसे लोगों ने खूब सराहा था।