02 गुमशुदा बालकों का पता तलाश करने में लोहारा पुलिस को मिली सफलता। 12 घंटे के अंदर गुम 02 नाबालिक बालको को जिला राजनांदगांव से सुरक्षित किया गया बरामद।

02 गुमशुदा बालकों का पता तलाश करने में लोहारा पुलिस को मिली सफलता।    12 घंटे के अंदर गुम 02 नाबालिक बालको को जिला राजनांदगांव से सुरक्षित किया गया बरामद।

 

 

कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा में दिनांक 12/01/2022 को प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा नाबालिक पुत्र उम्र 11 वर्ष व भतीजा उम्र 13 वर्ष दिनांक -11/01/2022 को शाम 06/00 बजे बिना बताये घर से कही चले गये है। जिन्हें हम परिजनों के द्वारा आसपास पता तलाश करने पर भी दोनो का कही पता नही चला है। की सुचना पर गुम इंसान क्रमांक 01/22, 02/22 एंव अपराध क्रमांक12/22 धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, तथा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी लोहारा के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना की जानकारी दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लोहारा निरीक्षक अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व मे विशेष टीम तैयार कर गुम बालको का पतासाजी हेतु पुरी रात अभियान चलाया गया एवं हर संभावित स्थानो पर टीम भेजकर पतासाजी की गई। बारीकी से विशलेषण कर बच्चो के दस्तायाबी हेतु सरहदी जिलो के पुलिस टीम को भी अवगत कराया गया लगातार प्रयास से बच्चो के राजनांदगांव बस स्टेण्ड में देखे जाने की सुचना पर बच्चो को राजनांदगांव से सुरक्षित दस्तायाब कर स0लोहारा लाया गया। पुछताछ पर बच्चो ने बताया कि उनके परिजन नागपुर में रहते है। जिससे मिलने घर से बिना बताये निकल गए थे। जिनको लोहारा टीम के द्वारा अथक प्रयास से दस्तयाब कर विधिसंगत कार्यवाही उपरांत बच्चो को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया।