CG सड़क हादसा :टैंकर ने बैलगाड़ी को मारी ज़ोरदार ठोकर…एक व्यक्ति और दो जानवर की दर्दनाक मौत...बैलगाड़ी के उड़े परखच्चे….




CG road accident: Tanker hit bullock cart hard… Painful death of one person and two animals… Bullock cart flew away….
धमतरी-रायपुर रोड में सेमरा टैंकर ने बैलगाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति और दो बैल की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्यवाई कर रही है
आपको बता दें कि ग्राम बोरेन्दा थाना रानीतराई निवासी रामप्रसाद साहू गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे अपने गांव से बैलगाड़ी में भूसा लाने ग्राम भेड़सर जा रहा था। तभी करीबन 5:30 सेमरा-भखारा के बीच रायपुर से धमतरी की ओर जा रही तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक MH 43 BX 2738 के चालक ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी।टक्कर इतना जबरदस्त था कि बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए।एक बैल टैंकर में फंसकर गया था।करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए गया चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। बैलगाड़ी में सवार रामप्रसाद और दोनो बैल की मौत हो गई ।हादसे की सूचना मिलते ही भखारा थाना प्रभारी एलएन साव,एएसआई हेमन्त ध्रुव घटनास्थल पहुंचे और आगे की कार्यवाही में जुट गए।