भट्टचौरा से आमगांव पहुंच मार्ग चड्ढा भ्रष्टाचार की भेंट कुछ साल पहले ही हुआ था नए रोड का निर्माण स्कूल आने जानें के दौरान विद्यार्थी हो रहें दुर्घटनाओं का शिकार क्यूँ नहीं हो रहा इतनी दुर्गती के बाद भी रोड का मरम्मत और क्या बोले गांव के उप सरपंच हर्ष सिंह जानें पढ़े पूरी खबर

भट्टचौरा से आमगांव पहुंच मार्ग चड्ढा भ्रष्टाचार की भेंट कुछ साल पहले ही हुआ था नए रोड का निर्माण स्कूल आने जानें के दौरान विद्यार्थी हो रहें दुर्घटनाओं का शिकार क्यूँ नहीं हो रहा इतनी दुर्गती के बाद भी रोड का मरम्मत और क्या बोले गांव के उप सरपंच हर्ष सिंह जानें पढ़े पूरी खबर
भट्टचौरा से आमगांव पहुंच मार्ग चड्ढा भ्रष्टाचार की भेंट कुछ साल पहले ही हुआ था नए रोड का निर्माण स्कूल आने जानें के दौरान विद्यार्थी हो रहें दुर्घटनाओं का शिकार क्यूँ नहीं हो रहा इतनी दुर्गती के बाद भी रोड का मरम्मत और क्या बोले गांव के उप सरपंच हर्ष सिंह जानें पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//प्रदेश में भले ही राज्य की सरकार विकास की गंगा बहाने की बातें कर रही हो पर जमीन पर हकीकत कुछ और ही है इस पर कोई शक नहीं है कि राज्य की सरकार काम तो कर रही है पर ठेकेदार उस पर पूरा मटिया मेट कर दे रहे हैं आपको हम आज मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भट्टचौरा से आमगांव पहुंच मार्ग की स्थिति से रूबरू करा रहे हैं इस रोड को बने महज कुछ ही साल बीते हैं पर समझ में नहीं आता की रोड पर गड्ढे है या गड्ढे पर रोड क्योंकि यहां डामर का नामोनिशान नहीं है रोड पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है ग्रामीण भी ठेकेदार की इस गुणवत्ताहीन निर्माण से परेशान है आखिर वह करें तो करें क्या ठेकेदार तो रोड बनाकर चला गया पर रोड धीरे-धीरे उखाड़ना शुरू हुआ और अब हालत ऐसी है कि डामर से बनी यह रोड में डामर का नामोनिशान नहीं है अब अगर इसको भ्रष्टाचार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे अन्य रोड की तरह ही यह रोड भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है ताज्जुब इस बात की है कि विभागीय अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते शायद इनको भी अपनी कमीशन की ही परवाह होती है उसके बाद ग्रामीण चाहे उस रोड में चले ना चले रोड बने ना बने रोड सलामत रहे ना रहे रोड का मरम्मत हो ना हो इससे अधिकारियों को कोई वास्ता नहीं है शायद यही कारण है कि यह रोड पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है बावजूद इसके मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है वही रोड की खस्ता हाल पर आमगांव के उप सरपंच हर्ष सिंह बताते हैं कि यह रोड पहली बारिश में ही उखाड़ना शुरू हो गई थी और धीरे-धीरे रोड ही गायब हो गई है कुछ जगहों पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो बारिश के दिनों में मुसीबत का सबब बन जाता है पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों को पता ही नहीं चलता की गड्ढा कहां पर है जिसके वजह से भट्टचौरा पढ़ने आने वाले विद्यार्थी भी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं कई बार विभाग में बोले जाने के बाद भी रोड का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है