Chhattisgarh BEO सस्पेंड BIG NEWS: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन,विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित... स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी... ये है गंभीर आरोप...
कबीरधाम ज़िले में BEO के निलंबन को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है।बोड़ला के प्रभारी BEO दयाल सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।




Chhattisgarh BEO suspended
नया भारत डेस्क : कबीरधाम ज़िले में BEO के निलंबन को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है।बोड़ला के प्रभारी BEO दयाल सिंह को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है।
बीईओ का मूल पद व्याख्याता का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों विकासखंड शिक्षा कार्यालय में महिला स्टाफ से बदसलूकी के मामले में बोड़ला बीईओ दयाल सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर हुई थी।
मामले में थाना तलब कर बीईओ श्री सिंह की गिरफ्तारी हुई, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया था।
मामले में विभागीय स्तर पर शिकायत के बाद जांच करायी गयी थी, जिसके बाद डीपीआई ने प्रभारी बीईओ दयाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
दयाल सिंह की जांच एसडीएम बोड़ला और डीईओ कबीरधाम की तरफ से करायी गयी थी, जिसमें बीईओ को दोषी माना गया था। सस्पेंशन पीरियड में बीईओ को डीईओ कार्यालय कबीरधाम में पोस्टेड किया गयाहै।