तेलीबांधा मौली माता मंदिर के समीप ही भोले बाबा के मंदिर की भी निर्माण की मांग: मीनल चौबे
Demand for construction of Bhole Baba temple near Telibandha Mauli Mata temple




रायपुर। अत्यंत हर्ष का विषय है की प्राचीन मौली माता मंदिर के पुननिर्माण की घोषणा माननीय महापौर के द्वारा कुछ दिन पूर्व किया गया है।आशा करते हैं कि तय समय सीमा में मंदिर का निर्माण हो जायेगा और शहर की जनता को माता के मंदिर दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा.भाजपा पार्षद दल एवम स्थानीय नागरिकों के द्वारा मौली माता मंदिर के समीप भगवान शंकर जी के मंदिर निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपा गया,तथा उनसे मांग की गई की सनातनी जनता की इच्छा के अनुरूप प्राचीन मौली माता मंदिर के साथ ही भगवान शंकर के मंदिर का भी निर्माण किया जाए।भाजपा पार्षद दल ने आग्रह किया कि हमारे देवी देवताओं को राजनीतिक विषय न बनाते हुए विधिवत नियम प्रक्रिया के अनुरूप मंदिर निर्माण समय सीमा पर हो और शहर की जनता को माता का आशीर्वाद प्राप्त हो। माननीय जिलाधीश महोदय ने मंदिर आबंटन ट्रस्ट के नाम पर है या किसी और के नाम पर विषय में अनभिज्ञता जाहिर की साथ ही आश्वस्त किया कि हमारी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे।
माँग पत्र सौंपने वालों में मनोज वर्मा,मृत्युंजय दुबे, प्रमोद साहू, सीमा संतोष साहू, सरिता वर्मा ,हरिश ठाकुर, प्रदीप वर्मा, अर्चना शुक्ला, संतोष साहू जी उपस्थिय थे।