CG बिग ब्रेकिंग :- राजधानी मे बड़ा हादसा….तेज बारिश के चलते गिरा बिल्डिंग का आधा हिस्सा……मलबे में दबा युवक, राहत और बचाव कार्य जारी

CG बिग ब्रेकिंग :- राजधानी मे बड़ा हादसा….तेज बारिश के चलते गिरा बिल्डिंग का आधा हिस्सा……मलबे में दबा युवक, राहत और बचाव कार्य जारी

रायपुर: राजधानी रायपुर में शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के चलते बस स्टैंड के सामने स्थित एक बिल्डिंग का आधा हिस्सा भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में एक युवक दब गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।

 

 

 

 

बता दें कि शनिवार शाम राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जल भराव जैसी स्थिति बन गई थी। वहीं, बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबे युवक को निकालने की कवायद जारी है।

 

पंडरी बस स्टैंड स्थित महिंद्रा ऑफिस की छत भरभरा कर गिर गई. जिसमें एक युवक के फंसे होने की बात कही जा रही है.

 

 

छत गिरने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वही घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. लोगों की सहायता से पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान कर मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने का काम कर रही है.