CG- TET एग्जाम BREAKING: शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल की शिकायत... परीक्षा केंद्राध्यक्ष और ड्यूटीरत शिक्षकों पर नकल कराए जाने के गंभीर आरोप... दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर होगी कड़ी कार्रवाई....

CG TET Exam, Complaint of copying in chhattisgarh teacher eligibility test, DEO reached the investigation, if found guilty, strict action will be taken against the concerned रायगढ़ 22 सितम्बर 2022। शिक्षक पात्रता परीक्षा में नंदेली में नकल की शिकायत जांच पर डीईओ आदित्य पहुंचे। दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई होगी। रविवार 18 सितंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में नंदेली सेंटर में नकल कराए जाने की शिकायत करने वाले धनंजय चौहान निवासी छोटे डूमरपाली ने नंदेली परीक्षा केंद्राध्यक्ष और डयूटीरत शिक्षकों पर टेट परीक्षा में नकल कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे। 

CG- TET एग्जाम BREAKING: शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल की शिकायत... परीक्षा केंद्राध्यक्ष और ड्यूटीरत शिक्षकों पर नकल कराए जाने के गंभीर आरोप... दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर होगी कड़ी कार्रवाई....
CG- TET एग्जाम BREAKING: शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल की शिकायत... परीक्षा केंद्राध्यक्ष और ड्यूटीरत शिक्षकों पर नकल कराए जाने के गंभीर आरोप... दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर होगी कड़ी कार्रवाई....

CG TET Exam, Complaint of copying in chhattisgarh teacher eligibility test, DEO reached the investigation, if found guilty, strict action will be taken against the concerned

 

रायगढ़ 22 सितम्बर 2022। शिक्षक पात्रता परीक्षा में नंदेली में नकल की शिकायत जांच पर डीईओ आदित्य पहुंचे। दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई होगी। रविवार 18 सितंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में नंदेली सेंटर में नकल कराए जाने की शिकायत करने वाले धनंजय चौहान निवासी छोटे डूमरपाली ने नंदेली परीक्षा केंद्राध्यक्ष और डयूटीरत शिक्षकों पर टेट परीक्षा में नकल कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे। 

 

शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से की थी। इसी तारतम्य में उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल के सख्त निर्देश पर 21 सितंबर को डीईओ आर.पी.आदित्य द्वारा शिकायत जांच पर परीक्षा केन्द्र स्थल नंदेली पहुंचकर संबंधितों से पूछताछ की। 

 

डीईओ ने पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता को भी बुलाया साथ ही उक्त परीक्षा में केंद्राध्यक्ष व ड्यूटीरत शिक्षकों को भी तलब किया। पूछताछ में प्रारंभिक रूप से गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जांच के परिणाम में यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।