हेमा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: अगवा कर ली जान, चेहरा जलाकर मिटाई पहचान, आर्मी में जाना चाहती थी पायल, मां-बाप की मौत के बाद बनी किलर, 4 की हत्या के बाद प्रेमी को भी मारकर होना था कहानी का अंत....

Sensational disclosure of Hema murder case, Payal wanted to join army, became killer after death of parents डेस्क। प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है. हेमा चौधरी किडनैप-मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. ग्रेटर नोएडा में दादरी के बड़पुरा गांव में अनजान युवती हेमा चौधरी की हत्या करने और आत्महत्या की साजिश रचने वाले पायल भाटी और अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पायल भाटी चार और लोगों की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी अजय को भी मौत के घाट उतारने वाली थी. अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए अजय के साथ प्यार का नाटक कर रही थी. 

हेमा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: अगवा कर ली जान, चेहरा जलाकर मिटाई पहचान, आर्मी में जाना चाहती थी पायल, मां-बाप की मौत के बाद बनी किलर, 4 की हत्या के बाद प्रेमी को भी मारकर होना था कहानी का अंत....
हेमा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: अगवा कर ली जान, चेहरा जलाकर मिटाई पहचान, आर्मी में जाना चाहती थी पायल, मां-बाप की मौत के बाद बनी किलर, 4 की हत्या के बाद प्रेमी को भी मारकर होना था कहानी का अंत....

Sensational disclosure of Hema murder case, Payal wanted to join army, became killer after death of parents

 

डेस्क। प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है. हेमा चौधरी किडनैप-मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. ग्रेटर नोएडा में दादरी के बड़पुरा गांव में अनजान युवती हेमा चौधरी की हत्या करने और आत्महत्या की साजिश रचने वाले पायल भाटी और अजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पायल भाटी चार और लोगों की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी अजय को भी मौत के घाट उतारने वाली थी. अपने माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए अजय के साथ प्यार का नाटक कर रही थी. 

 

पायल ने खुलासा किया कि वह अजय ठाकुर के साथ मिलकर पहले अपने भाई की पत्नी स्वाति, साले कोशेंद्र, गोलू और बिचौलिए सुनील की हत्या करना चाहती थी. दो बार सुनील के घर की रेकी भी की थी. अजय को भरोसे में लेने के लिए ही पायल ने 27 नवंबर को उससे शादी की थी, ताकि वह परिवार को छोड़कर हत्या करने में उसका साथ दे. अजय ने ही तमंचा और कारतूस खरीदे थे. पायल भाटी ने वर्ष 2022 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. 

 

वह सेना में जाना चाहती थी. इसके लिए पायल ने दो बार सेना भर्ती का फॉर्म भी भरा था. उसने बताया कि वह पांचों लोगों की हत्या करने के बाद दूसरे शहर में शिफ्ट होकर सेना में भर्ती की तैयारी करती. सेना में जाने के लिए पायल ने अपने मैरिज सर्टिफिकेट पर बुलंदशहर के बिशा कॉलोनी का फर्जी पता भी लिखवाया था. यहां पर ही वह अजय के साथ रह रही थी. पायल से हेमा हत्याकांड के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसकी हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है. 

 

माता-पिता की मौत को लेकर उसने हत्या का बदला लेना तय किया. इसके लिए उसने क्राइम सीरियल देखे थे. दादरी थाना क्षेत्र स्थित बड़पुरा गांव की रहने वाली पायल भाटी के माता-पिता ने मई 2021 में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इसको लेकर पायल के भाई की पत्नी स्वाति, साले कोशेंद्र, गोलू और बिचौलिये सुनील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया गया था. पायल इन चारों को माता-पिता की मौत का जिम्मेदार मानती थी.