इस राखी भाईयो की कलाई सुनी ना रहे इसलिए ग्रामीण बच्चियों ने सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के जवानों को बांधी राखी




दोरनापाल -आज रक्षा बंधन के त्यौहार के दिन जिले में तैनात सीआरपीएफ 74 वीं वाहिनी के जवानों को ग्राम कांकेरलंका के सरपंच वेट्टी गंगा के साथ गांव की बच्चियों कांकेरलंका स्थित 74वीं वाहिनी सीआरपीएफ कैंप में राखी बांधने पहुंची।
जिले में सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बल के जवानों जो अपने घर अपने परिवार वालों से दूर रह कर नक्सल प्रभवित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था,क्षेत्र के विकास और क्षेत्र में अमन शांति के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कई जवान घर से दूर ड्यूटी में होने की वजह से घर नही जा पाते है और कई भाईयों की कलाई सुनी रह जाती है।इस वजह से गांव की बच्चियों ने आज राखी के इस पावन पर्व पर भाईयो को कलाई सुनी ना रहे इस लिए अपने साथ राखी ले कर भाईयो को राखी बांध कर सभी का हौसला अफजाई किया।
इस दौरान सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी कांकेरलंका के असिस्टेंट कमांडेंट भागीरथ, सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी एवं सभी जवान मौजूद रहे।
सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के कमांडेंट डीएन यादव ने कहा हमारे जवानों को अपना भाई समझ कर आज आज रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने पहुंची इसके लिए सभी बहनों को दिल से आभार व्यक्त करते हुए सभी बहनों की रक्षा करने का वादा किया