CG:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सोशल मीडिया प्रभारी संजु जैन ....थानखम्हरिया ब्लाक अध्यक्ष फिरोज खान ने साहसिक बच्चे का किया सम्मान

CG:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सोशल मीडिया प्रभारी संजु जैन ....थानखम्हरिया ब्लाक अध्यक्ष फिरोज खान  ने साहसिक बच्चे का किया सम्मान
CG:छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सोशल मीडिया प्रभारी संजु जैन ....थानखम्हरिया ब्लाक अध्यक्ष फिरोज खान ने साहसिक बच्चे का किया सम्मान

संजू जैन:7000885784
साजा(थानखम्हरिया):तहसील क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम चुहका मे गत 19 अगस्त शुक्रवार को नदी मे नहाने गये दो नाबालिग बच्ची की तेज बहाव के चपेट मे आने से एक की मृत्यु हो गयी थी वही दूसरी बालिका को गांव के ही एक साहसिक नाबालिग बालक ने अपनी जान का परवाह किये बगैर बीच धार मे बह रही बच्ची की जान बचाने मे सफलता हासिल करने वाले सीताराम यादव का उसके ग्राम चुहका पहुंच कर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ सोशल मीडिया प्रभारी संजू जैन व फिरोज खान संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष  व कांग्रेस कमेटी थान खम्हरिया की ओर प्रवक्ता एवं एल्डरमेन ने श्रीफल शाल,कांग्रेसी गमछा व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मान किया


घटना के संबंध मे उक्त बालक सीताराम ने बताया कि जिस समय घटना घटी उस समय वह समीप के गौठान के पेङ मे चढकर बकरीयो के लिए चारा का प्रबंध कर रहा था अचानक दो बच्चीयो को बहते देख तुरंत पेङ से उतरकर नदी मे छलांग लगा दिया तब तक एक बच्ची दूर बह गयी वही दूसरी बालिका दूसरी छोर तक चली गयी थी जिसे कठीन मेहनत कर अकेले किनाथे तक दाकर जान बचाने मे कामयाब रहा।नवमी का छात्र सीताराम एक बच्ची की जान बचाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है वही उसके चेहरे की चमक खुद बयाँ कर रही है साहस की गाथा