बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक बेंजाम ने लिया पांच करोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन...

बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक बेंजाम ने लिया पांच करोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन...
बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक बेंजाम ने लिया पांच करोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन...
बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक बेंजाम ने लिया पांच करोड़ के निर्माण कार्य का भूमिपूजन...
 
जगदलपुर। ज्ञात हो की बस्तर सांसद  दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने दरभा विकासखंड में क्रमशः ग्राम पंचायत केलाउर,चंद्रगिरी,छिंदावाड़ा 1, छिंदावाड़ा 3 में लगभग पांच करोड़ के लागत से बनने वाले विकास कार्यों भूमिपूजन किया।
 
 
           अपने क्षेत्र में सांसद व विधायक लगातार सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता तक पहुंचने के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कर रहे है। आज इसी तारतम्य में दोनो नेताओं ने नल जल योजना के तहत विकासखंड दरभा के ग्राम पंचायत केलाउर में 301.74 लाख,ग्राम पंचायत छिंदवाड़ा 3 में 188.90 लाख रुपए से एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। साथ ही बस्तर सांसद दीपक बैज ने सांसद निधि से ग्राम पंचायत छिंदवाड़ा 3 में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु 2.86 लाख,ग्राम पंचायत चंद्रगिरी में सांसद निधि से सीसी सड़क एवं रंगमंच हेतु 7.67 लाख रुपए तथा छिंदवाड़ा 1 में महिला स्व सहायता समूह हेतु 2 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया।
 
 
इस दौरान सांसद दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने और प्रत्येक जनता को इसका लाभ मिल पाए इस हेतु हम लगातार प्रयासरत है। साथ ही हमारी सरकार के द्वारा हर घर को बिजली व सड़कों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में शुद्ध पेय जल घर घर तक पहुंचने का कार्य हमारी सरकार में हो रहा है। इसके अलावा जनता के मांग के अनुसार जो भी कार्य होगा उसे हम पूरा करेंगे। इस दौरान चित्रकोट विधायक भी लगातार छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
 
 
इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद  दीपक बैज,चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम,दरभा ब्लाक के सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,जनपद सदस्य मुन्नालाल कश्यप,सरपंच केलाऊर कोईबाई,सरपंच चंद्रगिरी 1 प्रफुल्ल कुमार नाग,सरपंच चंदगीरी 2 शंकर कश्यप,सरपंच छिंदवाड़ा 3 मोती राम कुंजाम, सरपंच छिंदवाड़ा 1 सुकई नाग, जयदेव नाग,पंडरू राम, भक्तु पोडियामी,कुचलू,मंगलू पुजारी, मयतर,बेलसर, अर्जुन बघेल,गणपति,निलंबर ठाकुर,आयतुराम,बुधराम, पंच सोमारू कश्यप,चमेली ठाकुर,कर्मेंद्र सिंह ठाकुर, लक्ष्मण,मंगलू,हेमवती,सोनादेई,फगनु नाग,मानसाई बघेल, सोनसाई बघेल,मोतीराम,अर्जुन बघेल,रामधर,श्याम लाल,रमेश बघेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।