CG:बेमेतरा विधायक कार्यालय में संपन्न हुआ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन..प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने जो कार्य 04 सालों में कार्य किया है वह भाजपा ने अपने 15 वर्षों में भी नहीं किया...बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में 4 साल में तेजी से विकास हुआ है....क्षेत्रवासी छाबड़ा जी को बोलते है विकास पुरूष




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय में बेमेतरा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की लगभग 5000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधायक आशीष छाबड़ा ने अपनी बात रखी तथा कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के किसी भी सम्मेलन में अगर किसी बात की चर्चा होती है तो वह है छत्तीसगढ़ के बूथ कार्यकर्ताओं की और सच मायने में अगर मैं आज इस पद पर बैठा हूं तो विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ता ही है जिनके आशीर्वाद तथा मेहनत के दम पर हमने यह विधानसभा चुनाव जीता है और आगे भी जीतेंगे विधायक आशीष छाबड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की असली ताकत बताते हुए कहा कि आज भाजपा पूरी तरह से झूठ को बाजार में बेच रही है और कांग्रेस कार्यकर्ता सच होकर भी अपनी बातों को लोगों को नहीं समझा पा रहे हैं भाजपा अपने झूठ को भी सच बता कर लोगों को गुमराह कर रही है प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने जो कार्य 04 सालों में कार्य किया है वह भाजपा ने अपने 15 वर्षों में भी नहीं किया विधायक आशीष छाबड़ा ने भाजपा के गौठान चलो की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा ने 15 वर्षों तक शासन किया लेकिन कभी गौमाता और गौठान की याद नहीं आई आज जब कांग्रेस की भूपेश सरकार ने गांव-गांव में गौठान का गठन किया है गौठान बनवाया है तो इन्हें गौठान चलो की याद आ रही है विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा यह योजना नया है हो सकता है योजना के क्रियान्वयन में कुछ गलतियां हो रही हो जिस में सुधार की पूरी गुंजाइश है किंतु भाजपा अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में पांच जगह भी गौठान का निर्माण नहीं कर सकी वह इस बात को जनता को नहीं बताती और जनता को गुमराह कर रही है विधायक आशीष छाबड़ा ने भूपेश बघेल सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है जो अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति का भी बराबर ध्यान रखती है यह सरकार किसान से लेकर बेरोजगार तक सभी का बराबर ध्यान रख रही है समाज की जरूरतों के हिसाब से कार्य हो रहे हैं चिलचिलाती धूप में भारी संख्या में बैठे हुए कार्यकर्ताओं को देख विधायक विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि इतनी चिलचिलाती धूप में भारी संख्या में जो कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे हैं वह अपने आप में आने वाले चुनाव में विजय का प्रतीक है विधायक आशीष छाबड़ा ने इस अवसर पर पिछले 4 वर्षों में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा भी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समय-समय पर जो भी सलाह तथा मांग की गई उसके अनुरूप उन्होंने अपनी पूरी क्षमता अनुरूप बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की बातों को प्रदेश के मुखिया को अवगत कराया तथा प्रदेश के मुखिया ने भी खुले मन से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को सौगात देने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी जिसका नतीजा है कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कार्य बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे हैं विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी पूंजी कांग्रेस के कार्यकर्ता ही हैं वह कार्यकर्ताओं को अपने परिवार का अभिन्न हिस्सा मानते हैं और उनके द्वारा बताए गए सुझाव एवं आदेशों पर आगे भी बेमेतरा क्षेत्र की विकास कार्य किए जाएंगे इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंसी पटेल द्वारा भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया साथ
इस अवसर पर सै. बहादुर अली ने कांग्रेस का दामन थामा,अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष, गणेश गौसेवक पूर्व अध्यक्ष,टी आर जनार्दन, अविनाश तिवारी, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस अध्यक्ष बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,हिरा देवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, शशिप्रभा गायकवाड सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,विजय पारख, सूर्यप्रकाश शर्मा, बसंतदास मानिकपुरी, पंचराम साहू, दिनेश पटेल,रवि परगनिया, मौजीराम साहू, ओनी महीलांग, संतधर दीवान,मोहित वर्मा,संतराम यादव, ललित विश्वकर्मा, राजेन्द्र वर्मा,प्रवीण शर्मा,कविता साहू,मनोज शर्मा,सहदेव साहू,सुदर्शन साहू,राजा साहू, धनजय साहू, खेमराज वर्मा,बहल वर्मा,राजकुमार बंजारे,राजेश दुबे,शिवा चंद्रवंशी, नवीन ताम्रकार,चंद्रशेखर परगनिया,सुदर्शन साहू, छगन साहू,राम ठाकुर, रामखिलावन परगनिया,तखत साहू, जोगिंदर छाबड़ा,इंद्रचंद जैन, चिंताराम साहू,मोहित साहू,रश्मि मिश्रा,रानी सेन,मिटा नामदेव,जनता साहू, जया साहू,प्रशांत तिवारी,शंकर चौहान,राजू साहू,हरिश साहू, खेलन यादव,खेमलाल वर्मा, रामसिंग वर्मा, रामसिंग गायकवाड, दिलहरन साहू,भावमोचन चौबे,योगेश साहू,भावसिंह राज, जीवन साहू, अजीत छाबड़ा,योगेश जागड़े, बीरेंद्र पाठक,सुनील जैन, हर्षद सुराना, फत्ते जैन, चंदू शीतलानी,अर्जुन देवांगन, सिद्दिक खान, रामखिलावन साहू, रामकिसून साहू,भागवत साहू, तुम्मन साहू,अर्जुन साहू,ऋषि साहू, माधव साहू,अमित राजपूत, अजय ठाकुर,अजय सेन,विक्की मिश्रा, राजकुमार सेन,अर्पित परगनिया, संस्कार शर्मा,सोहन साहू,तोरण साहू,गजेंद्र साहू,विजय वर्मा,यशराज साहू,चैतराम साहू,अनिल यदु,खुबीराम ध्रुव, किसून वर्मा,रिंकू ज्ञानी,राजेश चंदेल,रवि रजक, आरती पटेल, संध्या ठाकुर सहित बड़ी संख्या पदाधिकारीगण सदस्यगण रहे उपस्थित