लटोरी में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण हेतु 6 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया गया।

लटोरी में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण हेतु 6 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया गया।
लटोरी में विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण हेतु 6 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया गया।

लखनपुर सितेश सिरदार:–ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण के लिए अब शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है वर्तमान में विद्युत से संबंधित कई प्रकार की समस्या लोग लेकर आते थे जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इस प्रकार की समस्या को देखते हुए लटोरी पंचायत भवन के पास 6 अप्रैल को जन चौपाल शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया जिसमें बिल संबंधित 10 जिसमे 4 तत्काल सुधार किए गए।नया कनेक्शन 5 सभी को फॉर्म दिया गया,टूटा पोल 1,बिल में नाम गलत 2 तत्काल सही किया गया।विद्युतीकरण 3 कुल आवेदन 21 कुल बिल भुगतान 6 लोग से 14700 बिजली बिल प्राप्त हुए,प्रचार प्रसार की कमी के कारण अपनी समस्याओं को लेकर लोगों की काफी कम आवेदन हुए प्राप्त हालांकि विद्युत विभाग के द्वारा प्रचार प्रसार एवं शिविर का आयोजन के लिए पूर्व में ही आदेश जारी कर शिविर स्थल का जानकारी दे दिया गया था मगर इसकी प्रचार प्रसार में कमी होने के कारण तथा ग्राम पंचायतों में बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण हेतु मुनादी नहीं कराए जाने के कारण अपनी समस्याओं का आवेदन कम ही पहुंचा।इस दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि सभापति भानु राजवाड़े, जिला महामंत्री जगरोपन यादव, विधायक ।प्रतिनिधि नंदलाल राजवाड़े, वीरेंद्र राजवाड़े, कार्यपालन अभियंता आर नागवंशी, कनिष्ठ अभियंता शादाब खान विधुत विभाग कर्मचारी सहित ग्राम के अन्य ग्रामीणजन उपास्थित रहे।