Lakhanpur News : तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी फेड रेशन के आहान पर अपनी राजस्थान कर्म चारियों के केंद्र शासन के सामान्य तिथि से महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा में सुकृति के संबंध के माँगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार लखनपुर को ज्ञापन सौंपा गया




लखनपुर-
लखनपुर विकासखंड में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले लखनपुर तहसील में मुख्यमंत्री के नाम महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम को सफल बनाने में छ.ग. शिक्षक सँघ सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष अजयकांत गुप्ता, श्री युगुल किशोर सिंह अध्यक्ष मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता ब्लाक इकाई लखनपुर श्री मुकेश साहू अध्यक्ष तहसील इकाई लखनपुर अध्यक्ष लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के ब्लाक एवं तहसील स्तरीय श्री विद्या राजवाडे, श्री भगवान, सिंह अकेश सिंह, ब्लॉक सचिव शिक्षक सँघ लखनपुर, पटवारी सँघ ,एवं लगभग 600 शिक्षक लिपिकों भ्रत्यों ने सामूहिक अवकाश लेकर हडताल मे सहयोग दिया शिक्षकों की दो सूत्री माँग केंद्र के समान 34% महगाई भत्ता एवं सातवें वेतन मान के अनुसार ग्रृह भाडा भत्ता