जगदलपुर विधानसभा के ग्रामीण  ब्लॉक मुख्यालय व अन्य ग्रामपंचायत में समस्याओं व मूल भूत सुविधाओं का अभाव का  अंबार ,पंचायती राज के गुड गवर्नेंस की खोल रहे हैं। पोल, जनपद जिला पंचायत कार्यालय कार्य शैली स्वालो के घेरे में? - नवनीत चांद

जगदलपुर विधानसभा के ग्रामीण  ब्लॉक मुख्यालय व अन्य ग्रामपंचायत में समस्याओं व मूल भूत सुविधाओं का अभाव का  अंबार ,पंचायती राज के गुड गवर्नेंस की खोल रहे हैं। पोल, जनपद जिला पंचायत कार्यालय कार्य शैली स्वालो के घेरे में? - नवनीत चांद

जगदलपुर ब्लॉक मुख्यालय आडावाल व खुटपदर ग्राम पंचायत पहुंचे मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद,लगाई जन चौपाल सुनीं ग्राम वासियों की समस्याएं - अजय बघेल


जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व एवं जगदलपुर ब्लॉक के ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल के अध्यक्षता में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय आड़ावाल एवं खुटपदर ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों में जन चौपाल लगा ग्राम वासियों की समस्या को सुना गया।

अडावाल ग्राम पंचायत के कुशुमपाल निवासियों ने बताया कि सन 1985 से आज तक मुख्य मार्ग से इस वार्ड तक पक्की सड़क नहीं बन पाई ,जबकि ग्राम पंचायत के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं से लगातार राशियां ग्राम पंचायत विकास हेतु आवंटित की जा रही है। विडंबना है।

इस के बाद भी हमें पक्की सड़क पर चलने का सौभाग्य आज पर्यंत तक प्राप्त नहीं हुआ। उम्मीद तब जगी थी। जब पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक द्वारा अपने अपने कार्यकाल में इस सड़क का भूमि पूजन किया गया था। परंतु भूमि पूजन के 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने अपने भूमि पूजन के तहत इस पारा तक सड़क पहुंचाने का संकल्प पूरा नहीं किया ।वही पेयजल की समस्या तलाब के गहरीकरण नहीं किए जाने से तलाब के ग्रीष्म ऋतु में सूख जाने से काफी संकट गहरा जाता है। तो वही डामर फैक्ट्री से निकलने वाली प्रदूषित वायु से क्षेत्र का वातावरण लगातार दूषित हो रहा है।

देखने में तो यह ग्राम पंचायत जगदलपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थापित ग्राम पंचायत है ।परंतु हमारी समस्याओं का वर्षों से भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाने के पश्चात भी आज तक समस्याओं का जस का तस रहना, दिया तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ करता है। तो वही जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय से कुछ दूर एवं एनएमडीसी स्टील प्लांट के समीप बसे हुए ग्राम पंचायत खुटपदर के कोपागुड़ा पारा में जन चौपाल लगा समस्याएं सुनी गई।

ग्राम वासियों ने बताया कि पंचायत के अंतर्गत खुद वाई गई तालाब गहरीकरण के कार्य की मजदूरी आज तक ग्राम वासियों को नहीं मिली है। तो वही पेयजल की समस्या के संकट से रोज हर ग्रामवासी को संघर्ष करना पड़ रहा है। बोलने के लिए राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने हमारे ग्राम पंचायत के समीप हमारी जमीन अधिग्रहण कर एशिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट एनएमडीसी की तरफ से स्थापित करने का कार्य किया है। परंतु जो वादे इस प्लांट की स्थापना से पूर्व राज्य सरकार स्थानीय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए थे।

वर्षों बीत जाने के बाद भी आज वह पूरे नहीं हुए इतने बड़े प्लांट के समीप होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत को मूलभूत आवश्यकताओं की कमी एवं रोजगार के अवसर से सूचना पढ़ रहा है ।जबकि अन्य राज्य के ब्लॉक में लगे हुए सरकारी संयंत्र से आसपास के क्षेत्र में स्थापित ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र विकास के नए मॉडल के रूप में देखे जाते हैं परंतु विडंबना है कि बस्तर जिले के जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत स्थानीय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों उदासीनता एवं योजनाओं में बरती जा रही लापरवाही के चलते उपेक्षित हो रहे हैं।

ग्राम वासियों की दुख व पीड़ा को सुनकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने दोनों ही राष्ट्रपार्टियों के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, इन दोनों पार्टियों को बस्तर की जनता की तकलीफ व पीड़ा से कोई लेना देना नहीं है ।यह मात्र अपनी विधानसभा सीट झूठे वादे कर हथिया लेना जानते हैं।

इन्हें भीड़ के स्वरूप में ही अपनी पार्टियों की रैली में  ग्रामीणों को उपयोग करने का कार्य आता है। परंतु ग्राम पंचायत में उत्पन्न समस्याओं को देखकर यह लगता है। कि, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत की कार्यशैली सवालों के घेरों पर है।

जिम्मेदार विभागीय अधिकारी यदि ग्राम पंचायतों का सघन दौरा कर सरकारी योजनाओं की समीक्षा शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की भी करेंगे तभी विकास का संतुलन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में समांतर रूप में हो सकता है समय उपरांत यदि संबंधित विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायतों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो ऐसी अवस्था में मुक्ति मोर्चा वह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेतृत्व में सड़क के आंदोलन से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

इस दौरान जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल उपाध्यक्ष गीता भारती शहर महामंत्री ओम मरकाम युवा संगठन प्रमुख जगदलपुर शहर राहुल पांडे राहुल शर्मा आदि कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।