CG:बेमेतरा पुलिस द्वारा बेमेतरा जिले में हमर बेटी हमर मान के माध्यम से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप का प्रचार-प्रसार कर महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा, सायबर क्राइम एवं यातायात संबंधी अभियान चलाया जा रहा हैं....जिसके तहत देवरबीजा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम में जागरूकता अभियान के तहत जानकारी दिया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा पुलिस द्वारा बेमेतरा जिले में हमर बेटी हमर मान के माध्यम से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप का प्रचार-प्रसार कर महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा, सायबर क्राइम एवं यातायात संबंधी अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत शुक्रवार को बेमेतरा अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा टीम की प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कुल देवरबीजा में छात्राओं को अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बता दे की छात्राओं को वर्षा चौबे प्रधान आरक्षक ने बताये गुड टच व बेडटच, सेल्फ डिफेंस, महिलाओं पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से संबंधित होने वाले अपराध के रोकथाम के बारे में भी बताया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा असामाजिक तत्वों से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षा करने की अलग-अलग तरीके बताये गये। कानून के संबंध में किसी तरह के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई।
व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया में पोस्ट न करें
टीम के द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। मोबाइल से संबंधित अपराध प्रलोभन भरे फोन कॉल, एसएमएस पर विश्वास न करने, फेसबुक, वाट्सएप पर सिक्योरिटी ऑप्शन का प्रयोग करने, सोशल साइट पर व्यक्तिगत जानकारी व फोटो नहीं डालने, अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करने संबंधी जानकारी दिए
पुलिस चौकी प्रभारी डी एल सोना ने यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने अनिवार्य तौर पर हेलमेट पहनने कहा गया। ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके विस्तृत जानकारी दिये
इस अवसर पर उपस्थित डी एल सोना प्रभारी पुलिस चौकी देवरबीजा,हीरा लाल साहु शिक्षक, एस राय शिक्षिका,बी राधाम्भा एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिका,बच्चे रहे उपस्थित