CG Political ब्रेकिंग : बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट तेजी से हो रही वायरल, जानिए क्या है इस वायरल लिस्ट की सच्चाई....
सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने फर्जी बताया है। साव ने कहा, केंद्रीय कार्यालय से अभी बात हुई है।




रायपुर। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। इस बिच सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने फर्जी बताया है। साव ने कहा, केंद्रीय कार्यालय से अभी बात हुई है। तीसरी सूची में पंडरिया विधानसभा से भावना बोहरा को बीजेपी का प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा कोई भी अन्य सूची नहीं निकाली गई है।
इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण ने कहा, सोशल मीडिया पर बेलतरा से हर्षिता पांडेय को प्रत्याशी बनाने की सूची वायरल हो रही है, ये फर्जी सूची है। बता दें कि भाजपा ने अब तक 86 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। 4 प्रत्याशी का ऐलान अभी भी बाकी है, जो जल्द ही जारी हो जाएगी।