ओखर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा सरपंच नारद लाल चौहान के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का किया गया सम्मान दिखाए गए केंद्र सरकार की उपलब्धियां पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//विकसित भारत संकल्प यात्रा बीते दिनों ओखर पहुंची जहाँ सरपंच नारद लाल चौहान के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का किया सम्मान वहीं कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहें योजनाओं से ग्रामीणों को कराया गया रूबरू इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक व पूरी पंचायत बॉडी सचिव हरीश के साथ उपस्थित रहे
क्या हैं विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य
विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सरकारी पहल है जो आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यान्वयन पर नजर रखने के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये भारत की सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाना है. इस पहल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार उद्देश्य हैं. पहला- उन वंचित लोगों तक पहुंचना जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठाया है. दूसरा- योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना. तीसरा- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ उनकी व्यक्तिगत कहानियों और अनुभव साझा करने के माध्यम से बातचीत और चौथा- यात्रा के दौरान पता लगाए गए विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन करना.
यह अभियान भारत सरकार, राज्य सरकारों, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की सक्रिय भागीदारी के साथ संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण अपनाकर चलाया जा रहा है.