भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत




मेडिकल कॉलेज / अस्पताल की शोषित महिला सफ़ाई कर्मचारियों को 8 करोड़ देने श्रम न्यायालय ने दिया ठेका कंपनी को आदेश
कॉल मी सर्विस ठेका कंपनी कर रही थी 12 वर्षो से महिला सफ़ाई कर्मचारियों का आर्थिक शोषण: आम आदमी पार्टी ने सिखाया सबक
जिन महिलाओं के बदौलत मेडिकल कॉलेज/अस्पताल की सफ़ाई व्यवस्था उनका ही प्रशासनिक संरक्षण में हो रहा है शोषण - तरुणा
मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रहे महिला कर्मचारियों को सालों से नही मिला वेतन, प्रशासन ने मूंद रखी थी आंख : आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष के संघर्ष ने दिलाया वर्षों से रुका वेतन व क्षतिपूर्ति लाभ
छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । आम आदमी पार्टी बस्तर की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेसवार्ता आयोजित करके जानकारी दी है कि उनके नेतृत्व में चिकित्सा विभाग में कार्यरत सैकड़ो महिला सफाई कर्मचारियों के वेतन विसंगति संबन्धित समस्यायों के निराकरण हेतु श्रम अधिकारी के कार्यालय का घेराव करते हुए उन्हें दिनांक 20 जनवरी 2022 को पहली बार ज्ञापन सौंपा गया था।
गौरतलब हो कि बस्तर जिला में संचालित मेडिकल कॉलेज़ और अस्पताल में सफाई कर्मचारी जो विगत ग्यारह - बारह वर्षों से कार्यरत हैं अपनी वेतन विसंगतियों की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से गुहार लगा रहे थे, लेकिन उनकी तक़लीफ़ सुनने कोई अधिकारी तैयार नही था। ज्ञात हो कि इन सफाई कर्मचारियों जिनकी संख्या लगभग 200 है, उनको न्यूनतम वेतनमान के तहत राशि देने की बात प्रशासन कर रही थी लेकिन उनके खाते में हर महीने सिर्फ 7000 वेतन ही कॉल मी सर्विस नामक ठेका कंपनी द्वारा दिया जा रहा था। सफाई कर्मचारियों ने भी आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे को बताया कि उनको एक दिन भी अवकाश नही दिया जाता पूरे महीने वो अस्पताल की सफाई टॉयलेट बाथरूम की सफाई का कार्य करती है। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने श्रम अधिकारी से बात कर उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए चिकित्सा विभाग अंतर्गत बस्तर चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सा अस्पताल में कार्यरत सैकड़ो महिला सफ़ाई कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण की शिकायत ज़िला श्रम पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर दर्ज़ कराई गई थी।
न्यूनतम वेतन नियम लागू हो, सामूहिक बीमा का लाभ कर्मचारियों को दिया जावे और सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा उपाय उपलब्ध कराया जावे साथ ही बस्तर ज़िला अंतर्गत संचालित चिकित्सा महाविद्यालय में सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाओं को न्यूनतम वेतन नियोक्ता द्वारा दिया जा रहा है या नही इसकी जांच करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई गई थी। उक्त कर्मचारियों को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सुविधाओं के साथ अनिवार्य अवकाश दी जा रही है या नही इसकी जांच करते हुए कर्मचारियों के हित में कार्यवाही करने उक्त कर्मचारियों को श्रम कानूनों के अंतर्गत सामूहिक बीमा लाभ दिया जा रहा है या नही जांच करते हुए कार्यवाही करने और ज़िला श्रम पदाधिकारी उक्त कर्मचारियों पर न्यूनतम वेतन दर अनुसार भुगतान करवाने उक्त समस्त विसंगतियों पर जांच में दोषी पाए जाने पर ठेकेदारों व विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग आम आदमी पार्टी ने किया था।
● वेतन की मांग लेकर श्रम अधिकारी व कलेक्टर से आवेदन करने वाले कर्मचारियों पर ठेका कम्पनी ने दबाव बनाने की की थी कोशिश
● मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की महिला सफ़ाई कर्मचारियों को बेदख़ल करने की धमकी: आम आदमी पार्टी ने दिया चिकित्सा महाविद्यालय में धरना
आम आदमी पार्टी बस्तर की जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग में कार्यरत 168 महिला सफाई कर्मचारियों के वेतन विसंगति संबन्धित समस्यायों के निराकरण हेतु श्रम अधिकारी व कलेक्टर से आवेदन व प्रदर्शन किया गया था।
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य व बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा साबे ने प्रेस को बताया कि चिकित्सा विभाग के अंतर्गत बस्तर चिकित्सा महाविद्यालय व चिकित्सा अस्पताल में कार्यरत सैकड़ो महिला सफ़ाई कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण की शिकायत ज़िला श्रम पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर दर्ज़ कराई गई थी। इधर कंपनी प्रबंधन के इशारे पर प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों पर दबाव बनाया गया कि कंपनी के विरुद्ध या अपने वेतन संबन्धित मामलों में अधिकारियों से शिकायत करेंगे तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जावेगा। जिसके बाद दिनांक 04 फ़रवरी 2022 को आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे ने चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में ही धरना दिया और काम बंदी की घोषणा करने के बाद प्रबंधन ने आकर माफी मांगी थी।
पीड़ित महिलाओं के पक्ष में कार्यवाही न करने पर जिला कलेक्टर के कार्यालय का किया था घेराव
आम आदमी पार्टी बस्तर इकाई द्वारा दिनांक 28 फ़रवरी 2022 को जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय को घेरने के लिए हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पीड़ित महिलाएं निकली थी। जिन्हें प्रशासन के इशारों पर रास्ते में ही पुलिस बल ने रोक लिया था लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देर शाम तक सड़क पर ही डटे रहे थे।
श्रम न्यायालय ने जारी किया ठेका कंपनी को 8 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश
चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल जगदलपुर में मेसर्स कॉल मी सर्विस रायपुर की संस्था को कार्यरत कर्मचारियों को शासन द्वारा निर्धारित दर 9540 रुपये के स्थान पर 7000 की दर से मज़दूरी भुगतान करने की तथा साप्ताहिक अवकाश का लाभ दिलवाने की आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष द्वारा की गई मांग पर कार्यवाही करते हुए श्रम विभाग ने दिनांक 20 जनवरी 2022 को 77 श्रमिकों के बयान के आधार पर 74, लाख 10 हज़ार 7 सौ 80 रुपये अंतर रकम भुगतान करने का आदेश ठेका कंपनी को जारी किया था। लेकिन इस आदेश को नही मानने और अपने अड़ियल रवैय्या पर टिके रहें के कारण श्रम न्यायालय ने क्षतिपूर्ति राशि रकम सहित 7 करोड़ 41 लाख 07 हज़ार 8 सौ रुपये प्रस्तुत करने का अंतएम आदेश जारी कर दिया है। जोकि महिला सफ़ाई कर्मचारियों और आम आदमी पार्टी के पक्ष में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ी जीत है। जानकारी होकि अभी केवल 65 कर्मचारियों के वेतन व क्षतिपूर्ति हेतु श्रम कार्यालय ने आदेश जारी किया है आम आदमी पार्टी शेष कर्मचारियों के हव व अधिकार हेतु आगे कानूनी प्रक्रिया व संघर्ष जारी रखेगी।
आम आदमी पार्टी के इस पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ पीड़ित महिलाओं सहित आम आदमी पार्टी की महिला इकाई जिलाध्यक्ष आरती पटनायक, महिला इकाई विधानसभा अध्यक्ष फूलमती कुड़ियाम, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष नवनीत सराठे और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान विशेष रूप से उपस्थित रहें।
बॉक्स वर्जन विशेष
अपने हक में जीत के बात महिला सफ़ाई कर्मचारियों ने कहा: आजीवन जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर के साथ हर संघर्ष में रहेंगे साथ
जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर जी के नेतृत्व में लग़ातार महिलाओं से संबंधित विषयों व समस्यायों पर संघर्ष करते आये हैं और यह अंत तक जारी रहेगा - आरती पटनायक, महिला ज़िला अध्यक्ष
ग़रीब व असहाय महिलाओं के हक़ व अधिकार की लड़ाई लड़ने वाली जिलाध्यक्ष के हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी हूं -फ़ूलमति कुड़ियाम
प्रत्येक शोषित वर्ग के हक़ व अधिकार के लिए जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में विधानसभा के प्रत्येक पंचायत व शहरी क्षेत्रों में ज़मीनी स्तर पर कार्य जारी रखा जायेगा -शुभम सिंह, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष
बस्तर में आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जनसमास्याओं के निराकरण के लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रत्येक कार्यकर्ता का सहयोग व साथ निरन्तर है व रहेगा - समीर खान, प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)