आम आदमी पार्टी के नेताओ ने बस्तर संभाग कार्यालय का उद्धघाटन किया , और नए सदस्य को दिलाई आप की सदस्यता

आम आदमी पार्टी के नेताओ ने बस्तर संभाग कार्यालय का उद्धघाटन किया , और नए सदस्य को दिलाई आप की सदस्यता

दिल्ली सरकार के कामों से प्रेरित होकर नगर के लोगो ने ली आप की सदस्यता

ईमानदार राजनीति के लिए जगदलपुर के लोगो ने थामा झाड़ू

केजरीवाल के दिल्ली माडल से जगदलपुर शहर के लोग प्रभावित होकर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं


जगदलपुर।

जगदलपुर शहर में आम आदमी पार्टी के दिल्ली माडल से प्रभावित होकर  आए दिन लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं ,केजरीवाल जी ने दिल्ली में खूब काम किए हैं ,बस्तर की जनता को केजरीवाल व आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति एवम शिक्षा , स्वास्थ्य काम को लेकर बहुत उत्साहित हैं और आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं आप नेता समीर खान ने बताया की आज आम आदमी पार्टी का बस्तर संभागीय कार्यालय का उद्धघाटन किया गया हैं।

जगदलपुर शहर  के लोग आम आदमी पार्टी के दीवाने हो गये हैं लोग फोन कर रहे हैं बधाई दे रहे आम आदमी पार्टी का सदस्य बनना चाह रहे   आज आम आदमी पार्टी के नेताओ ने  25 भाजपा एवम 25 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आप की सदस्यता दिलाई आने वाले समय में बड़ा कार्यकर्म रखा जाएगा एवम कांग्रेस ,भाजपा , जोगी कांग्रेस बहुत से कार्यकर्ता आप में जुड़ना चाह रहे हैं।

जल्द ही कार्यकर्म  तय कर उन्हे आप की सदस्यता दिलाई जाएगी । तरुणा बेदरकर ने जानकारी देते हुए बताया की आम आदमी पार्टी की शिक्षा , स्वास्थ्य और बिजली बिल माफ योजना लोगो को बहुत पसंद आ रहा हैं।

इस लिए बस्तर के आम जन पार्टी से जुड़ कर अरविंद केजरीवाल जी के विचार धारा का प्रचार कर रहे हैं आप सदस्य बनने के लिए ऑनलाइन से लेकर आफलाइन घर में पहुंच जा रहे हैं  पंजाब में सरकार आ जाने के बाद बस्तर के लोग अरविंद केजरीवाल जी को बस्तर में बुलाने के लिए निवेदन कर रहे हैं बस्तर के लोगो की माग जल्द ही केंद्रीय टीम को अवगत करा दिया जाएगा जल्द ही केजरीवाल का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

इस दौरान आप नेताओ में समीर खान जी के साथ जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ,विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह ,आरती पटनायक ,यशपाल शर्मा , मोहसिन खान ,नवनीत सराठे , फूल मति कुड़ीयाम , बी भारती राव , कुंदन निषाद ,किरण देवांगन आम आदमी पार्टी  ज्वाइन करने वाले नए सदस्य में तुषार सिंह चंदेल , सोन सिंह सोनी ,आर्यन मिश्रा, तबरेज अशरेफी , सन्नी यादव आदि लोग उपस्थित थे।