बस्तर सांसद दीपक बैज ने छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत चार बच्चों के पालकों को एक एक लाख रुपए का किया चेक वितरण...




बस्तर सांसद दीपक बैज ने छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत चार बच्चों के पालकों को एक एक लाख रुपए का किया चेक वितरण...
जगदलपुर। आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने लोहंडीगुड़ा ब्लाक के अंतर्गत स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चों के आकस्मिक निधन पर उनके पालकों को छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक एक का चेक वितरण किया जो की इस प्रकार है । डी. ए. वी. स्कूल लामडागुड़ा में पढ़ रही छात्रा स्व. कुमारी सृष्टि पांडे,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलनार के छात्र स्व. अजीत कुमार वट्टी,प्राथमिक शाला हर्राकोड़ेर की छात्रा स्व. बिंदिया ठाकुर,प्राथमिक शाला छिंदवाड़ा के छात्र स्व. विशाल कुमार के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का चेक बस्तर सांसद दीपक बैज के द्वारा प्रदान किया गया साथ ही वर्तमान में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया..
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान,विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कश्यप,खंड स्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर,संबंधित शाला के शिक्षक एवं छात्रों के पालकगण उपस्थित रहे।