CG BEMETARA:बेरला एसडीओपी ने लिए साजा व्यापारी संघ की बैठक...मुख्य चौक –चौराहो मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतू चर्चा की गई

CG BEMETARA:बेरला एसडीओपी ने लिए साजा व्यापारी संघ की बैठक...मुख्य चौक –चौराहो मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतू चर्चा की गई

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा साजा शहर के व्यापारी संघ का बैठक लिया गया। जिसमे व्यापारियो की समस्या का निराकरण एवं नगर मे सुरक्षा हेतु दुकानो के साथ –साथ सामने रोड और मुख्य चौक –चौराहो मे सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतू चर्चा की गई। जिसमे व्यापारी संघ द्वारा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।
उक्त बैठक में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह एवं साजा शहर के व्यापारी संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।