कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान करकोली नया से प्रारंभ...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान करकोली नया से  
प्रारंभ...
कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान करकोली नया से प्रारंभ...

Nyabharat 
संदीप दुबे✍️✍️✍️

सुरजपुर  -  सलका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंतर्गत ग्राम करकोली नया से यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम मलगा होते हुए चुनगढ़ी के खोखापारा में समापन किया गया। इस अभियान में भटगांव विधानसभा के विधायक पारसनाथ राजवाड़े के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा, ब्लाक कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, सलका के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रदीप राजवाड़े, भटगांव विधानसभा के उपाध्यक्ष लालजी राजवाड़े, राहुल जयसवाल, राधे सिंह, केशव राजवाड़े व सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण शामिल रहे।

यात्रा के दौरान विधायक श्री राजवाड़े ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के इस अभियान को ग्रामीणों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है और घर-घर जाकर सभी अपने ग्राम वासियों से मुलाकात करने से बहुत अच्छा लग रहा है एवं किसानों व ग्रामीणों की कोई समस्या भी सुनने को आती है। उसका तत्काल निराकरण मौके पर ही करने का कोशिश कर रहे हैं ग्राम करकोली और मलगा के लोगों का बैंक संबंधी कुछ समस्याओं से मुझे अवगत कराया जिसके लिए मैंने तत्काल जिला अधिकारी को दूरभाष पर संपर्क कर निर्देशित किया कि आगामी 10 दिवस के भीतर उनकी समस्या का समाधान हो जाए। वही चुनगढ़ी में ग्राम वासियों ने तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए राशि की मांग की जिसे मेरे द्वारा विधायक मद से तत्काल सात लाख की स्वीकृति दे दी गई है वहीं जब समापन करने खोखापारा पहुंचे तो वहां गौठान संचालन में बिजली की समस्या एक बाधा बन कर रही थी जिसे मेरे द्वारा वहां स्थापित 63 केवी के ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवी ट्रांसफार्मर की व्यवस्था के लिए कार्य करवाया गया है जिसे एक हफ्ते के भीतर पूर्ण करने को कह दिया गया है।