समर्थकों के साथ जगदलपुर विधानसभा से नवनीत किया नामांकन दाखिल...




समर्थकों के साथ जगदलपुर विधानसभा से नवनीत किया नामांकन दाखिल
जनता की विश्वास यहां तक पहुंचा हूं आगे की जीत भी जनता तय करेगी - नवनीत
जगदलपुर : जनता कांग्रेस नेता श्री नवनीत चांद ने जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है।
बस्तर बेटे के नाम से बस्तर में मशहूर जमीनी स्तर पर बस्तर की कोने-कोने में जनता के समस्याओं को लेकर जनता के साथ ही संयुक्त संघर्ष अभियान चलाकर जागरूकता के साथ आम लोगों के समस्याओं को दूर करने की अपनी कार्यशैली को लेकर जगदलपुर विधानसभा में लगातार सक्रियता के साथ विधानसभा में लोगों के दिलों में अपने जगह बना ले लेने वाले चांद कलेक्ट्रेट पहुंचकर आज विधिवत अपना नामांकन दाखिल किया है।
इस अवसर पर उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जनता के समस्याओं को लेकर उनकी आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं मुझे विश्वास है कि आगे की जीत भी जनता तय करेगी।
इस अवसर पर तिलक देवांगन , संतोष सिंह,प्रीतम नाग,नीलांबर सेठिया,संगीता सरकार,शोभा गंगोत्रे ,रामू नाग,नीलकंठ दास आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।