विकास की झूठी बयार चलाकर क्षेत्र के विधायक चुनावी रोटी सेक रहे जनता की समस्या हम रोज सामने ला रहे जिससे सत्ता एवं विपक्ष बेनकाब हो गई है -- नवनीत

विकास की झूठी बयार चलाकर क्षेत्र के विधायक चुनावी रोटी सेक रहे जनता की समस्या हम रोज सामने ला रहे जिससे
सत्ता एवं विपक्ष बेनकाब हो गई है -- नवनीत
विकास की झूठी बयार चलाकर क्षेत्र के विधायक चुनावी रोटी सेक रहे जनता की समस्या हम रोज सामने ला रहे जिससे सत्ता एवं विपक्ष बेनकाब हो गई है -- नवनीत

विकास की झूठी बयार चलाकर क्षेत्र के विधायक चुनावी रोटी सेक रहे जनता की समस्या हम रोज सामने ला रहे जिससे
सत्ता एवं विपक्ष बेनकाब हो गई है -- नवनीत

  रात के अंधेरे के बावजूद नेतानार में नवनीत के अभूतपूर्व जन चौपाल में जुटी भारी भीड़


जगदलपुर। विकास की झूठी बयार चलाकर क्षेत्र के विधायक  और पार्टी अब अपना चुनावी स्वार्थ सिद्ध करने लगी है नेतानार में जन चौपाल को संबोधित करते हुए मुक्ति मोर्चा एवं जनता  कांग्रेस  नेता नवनीत चांद ने कहा है।   रात के अंधेरे के बावजूद नेतानार में नवनीत के अभूतपूर्व जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण आदिवासी स्वस्फूर्त जुटे जिन्होंने अपनी समस्या को मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के सामने रखा नवनीत क्यों उपस्थिति को लेकर ग्रामीणों में जो उत्साह देखने को मिला वह सत्ता के साथ विपक्ष के नेताओं के लिए भी किसी उदाहरण से कम नहीं।

 ज्ञात हो कि  बस्तर के गांव गांव में आंधी तूफान ,बरसात के साथ रात के अंधेरे में भी बस्तर बेटे के नाम से जाने जाने वाले एवं मुक्तिमोर्चा  के प्रमुख सयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद का जन चौपाल लगातार जारी है  गत रात के अंधेरे में भी वे शहिद वीर गुण्डाधुर के जन्मस्थल नेतानार पहुंचे  और गोपापदार पारा में जन चौपाल लगा ग्राम की समस्यायों को लेकर वहां अंधेरे के बावजूद एकत्रित ग्रामीणों से खुली चर्चा  की गई ।

इस अवसर पर नवनीत चांद कहा कि विकास की झूठी बयार बहाकर क्षेत्रीय विधायक राजनीतिक हित साधने लगे हैं  दूसरी और विपक्ष केंद्र सरकार की पूंछ पकड़कर चुनावी वैतरणी पार करने लगी है परंतु जनता अब जाग गई है और उनकी मुश्किलें सामने हैं जिससे सत्ता एवं विपक्ष बेनकाब हो गई है वही विभागीय अधिकारि   अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई उदासीनता के चलते ,बस्तर के वीर सपूत,आदिवासी क्रांतिकारी नेता वीर शहीद गुण्डाधुर की जन्म स्थल नेतनार ग्राम पंचायत के लोग अपनें वास्तविक विकास और मौलिक अधिकारों से वंचित है।

इस अवसर पर रामू नाग,पीतम नाग,चेतन बघेल, अजय बघेल,ओम मरकाम, धनसिंग बघेल एवं नेतानार ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे।