EV Price Hike : अब Electric Scooter बिकेगा सोने के दाम, खरीदना होगा काफी मुश्किल, सरकार के इस फैसले से अब जेब से जाएगी मोटी रकम...

EV Price Hike: Now Electric Scooter will be sold at the price of gold, it will be very difficult to buy, with this decision of the government, now a huge amount will go out of pocket... EV Price Hike : अब Electric Scooter बिकेगा सोने के दाम, खरीदना होगा काफी मुश्किल, सरकार के इस फैसले से अब जेब से जाएगी मोटी रकम...

EV Price Hike : अब Electric Scooter बिकेगा सोने के दाम, खरीदना होगा काफी मुश्किल, सरकार के इस फैसले से अब जेब से जाएगी मोटी रकम...
EV Price Hike : अब Electric Scooter बिकेगा सोने के दाम, खरीदना होगा काफी मुश्किल, सरकार के इस फैसले से अब जेब से जाएगी मोटी रकम...

TVS iQube EV Price Hike :

 

नया भारत डेस्क : भारत में एक तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड में दिनों-दिन तेजी देखने को मिल रही हैं, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 17000 से लेकर 22000 रुपए तक का इजाफा किया गया है. केंद्र सरकार ने फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का फैसला लिया था, जिसके बाद अब बैक-टू-बैक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेच रही हैं. इसी सिलसिले में TVS Motors ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है. (TVS iQube EV Price Hike)

कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी और बताया कि TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 17000 से लेकर 22000 रुपए तक का इजाफा किया गया है. यानी कि अब आप अगर टीवीएस मोटर्स के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का प्लान बनाते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. बता दें कि कंपनी ने TVS iQube के अलग-अलग वेरिएंट पर कीमतों का इजाफा किया है. (TVS iQube EV Price Hike)

TVS iQube की कीमत में उछाल :

हाल ही में केंद्र सरकार ने फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का फैसला किया था. इस फैसले के बाद अलग-अलग कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया था. इसमें Ather, OLA, Honda Vida V1 जैसी कंपनियां शामिल हैं.

अब इसी सिलसिले में टीवीएस मोटर्स ने TVS iQube की कीमतों में 22000 रुपए तक का इजाफा कर दिया है. कंपनी ने प्रेस रिलीज में बताया कि मई में कंपनी ने इस स्कूटर की 20000 इकाईयां बेचीं लेकिन फेम-2 स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी के घटने के बाद स्कूटर में 17000 से लेकर 22000 रुपए तक का इजाफा कर दिया है. (TVS iQube EV Price Hike)

TVS iQube की कीमत :

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, TVS iQube की कीमत 1.06 लाख रुपए है. इसमें 51000 रुपए की सब्सिडी शामिल की गई है. इसके अलावा TVS iQube S वेरिएंट की कीमत 1.16 लाख रुपए बताई गई है और इसमें 51000 रुपए की फेम 2 सब्सिडी शामिल है. ये स्कूटर 3 कलर वेरिएंट में मिलता है.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 80 फीसदी की चार्जिंग 4 घंटे 30 मिनट में पूरा कर लेता है. स्कूटर में 32 लीटर का स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा स्कूटर में 17.78 सेंटीमीटर का मल्टीफंक्शनल टच स्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है. (TVS iQube EV Price Hike)