Apple iPhone 14: टेक कंपनी Apple के iPhone 14 लाॅन्च होते ही एप्पल के इन माॅडल्स के रेट में भारी गिरावट...

Apple iPhone 14: As soon as the tech company Apple's iPhone 14 is launched, the rate of these models of Apple has dropped drastically. Apple iPhone 14: टेक कंपनी Apple के iPhone 14 लाॅन्च होते ही एप्पल के इन माॅडल्स के रेट में भारी गिरावट...

Apple iPhone 14: टेक कंपनी Apple के iPhone 14 लाॅन्च होते ही एप्पल के इन माॅडल्स के रेट में भारी गिरावट...
Apple iPhone 14: टेक कंपनी Apple के iPhone 14 लाॅन्च होते ही एप्पल के इन माॅडल्स के रेट में भारी गिरावट...

Apple iPhone 14:

 

Apple iPhone मॉडल्स भारत में दूसरे देशों के मुकाबले महंगे मिलते हैं और iPhone 14 सीरीज के साथ भी ऐसा ही देखने को मिला है। ऐप्पल से इस साल के अंत में आईफोन 14 श्रृंखला लॉन्च करने की उम्मीद है। ऐपल आईफोन 14 सीरीज़ के चार मॉडल आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स लॉन्च हो गए हैं. नए आईफोन के लॉन्च के साथ कंपनी के पिछले आईफोन 13 और आईफोन 12 की कीमत में कटौती हो गई है. Apple iPhone 13 भारत में 10,000 रुपये सस्ता हो गया है. इसक 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए अब स्मार्टफोन की कीमत 69,990 रुपये हो गई है. (Apple iPhone 14)

Apple की वेबसाइट के मुताबिक, खरीदार अपने पुराने iPhones को बदल कर 58,730 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. वहीं फ्लिपकार्ट 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि ग्राहक पुराने आईफोन को फ्लिपकार्ट की Big Billion Days और अमेज़न Great Indian Festival में और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अब भारत में iPhone 12 की कीमत 59,990 रुपये होगी. खास बात ये है कि अभी अमेज़न पर इसे 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. (Apple iPhone 14)

ऐपल iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है जो कि इसके बेस मॉडल 128GB वेरिएंट के लिए है. इसके अलावा इसके 256GB की कीमत 99,900 रुपये और 512GB की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है. ऐपल iPhone 14 Pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये और iPhone 14 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,39,900 रुपये रखी गई है. (Apple iPhone 14)

नए iPhone की इतनी है कीमत: ऐपल ने इवेंट में आईफोन 14 सीरीज़ के 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max पेश किए हैं. भारत में iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है, जो कि इसके बेस वेरिएंट 128GB के लिए है. इसके अलावा iPhone 14 के 256GB की कीमत 89,900 रुपये और 512GB 1,09,900 रुपये है. (Apple iPhone 14)