नारद मुनि से निष्पक्ष एवं साफसुथरी पत्रकारिता की सीख ले-संतोष ताम्रकार




भिलाई।।शनिवार दिनांक 17 जुलाई के दिन पत्रकारों की हितैषी संस्था छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के भिलाई शहर के नवनियुक्त अध्यक्ष पंडित विनोद चौबे के निवास स्थान पर आदि पत्रकार नारद मुनि के ऊपर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी थी साथ ही भिलाई शहर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों की परिचयात्मक बैठक भी संपन्न हुयी.परिचयात्मक बैठक में पत्रकारों ने आपसी परिचय के पश्चात् पत्रकारिता में आने वाली कठिनाइयों के ऊपर चर्चा की.
संगोष्ठी का प्रारंभ नारद मुनि के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.पुष्प गुच्छ से स्वागत के पश्चात् अपने उदबोधन में अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्ग जिला अध्यक्ष संतोष ताम्रकार ने नारद मुनि से निष्पक्ष एवं साफ सुथरी पत्रकारिता की सीख लेने की बात कही.वहीँ पंडित विनोद चौबे ने नारद मुनि के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके सामान निडर पत्रकारिता अपनाने की बात कही.अपने उदबोधन में कार्यक्रम के संयोजक दिनेश पुरवार ने पत्रकारों से नारद मुनि को अपना आदर्श मानने की बात कही.वही दिलेश्वर उमरे ने नारद जयंती राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "सार्वभौमिक पत्रकारिता दिवस" के रूप में मनाई जाये ऐसा प्रयास पत्रकारों से करने की बात कही.
भिलाई शहर छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा दुर्ग जिला अध्यक्ष को नारद मुनि का तैल चित्र भेंट किया गया.इस आयोजन में जितेन्द्र साहु, हरी वर्मा, रामजी निर्मलकर, राहुल चंदेल, शुभ्रा गुप्ता, धर्मेन्द्र वर्मा आदि सहित पत्रकारगण व जय प्रकाश गुप्ता, मदन मिश्रा आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.आभार प्रदर्शन इन्द्रभान पाटिल द्वारा किया गया.