पचपेड़ी थाना क्षेत्र के गोडाडीह जंगल में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश बॉडी में चोट के निशान घर वालो ने हत्या की जताई शंका परिवार में शोक की लहर जाँच में जुटी पुलिस




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडाडीह के जंगल में चिल्हाटी निवासी शनि केंवट की आज संदिग्ध स्थिति में लाश मिली है। आज दोपहर जब गांव वाले जंगल के रास्ते से जानवर को चराते हुए जंगल में गए थे तब उन्होंने देखा कि एक मृत व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है नजदीक में जाकर देखा गया तो उसकी पहचान ग्राम चिल्हाटी निवासी शनि केवट के रूप में हुई ग्राम वासियों ने अविलम्ब इसकी जानकारी परिजनों को दी मौके मौके पर पचपेड़ी पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। शनि केंवट जांजगीर चाम्पा जिला के गांव ग्राम भुईगांव के निवासी हैं विगत कई वर्षों से अपने ससुराल ग्राम पंचायत चिल्हाटी में रहते थे परिवार वालो ने हत्या की आशंका जताई है इसी आधार पर पचपेड़ी पुलिस जांच में जुटी गई है वही मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी नजर आ रही है अब पुलिस जाँच के बाद ही इसका पूरा सच सामने आएगा और मृतक और परिवार वालो को शांति मिल पाएगी