CG अजब-गजब VIDEO: पालतू कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचा युवक... बोला- मेरे शेरू, टॉमी, मोती को भी लगा दो टीका... नशे में धुत शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा... स्वास्थ्य कर्मियों को दी गालियां... की मारपीट... देखें वीडियो....

Chhattisgarh, Young man reached to get corona vaccine for dogs, High voltage drama of a drunk man, abusive assault to health workers Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा का अजब-गजब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. युवक अपने 3 पालतू कुत्तों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पालतू कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर हंगामा हो गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे समझाया तो ग्रामीण ने उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई कर दी. मामला बालको थाना क्षेत्र के अजगरबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. 

CG अजब-गजब VIDEO: पालतू कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचा युवक... बोला- मेरे शेरू, टॉमी, मोती को भी लगा दो टीका... नशे में धुत शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा... स्वास्थ्य कर्मियों को दी गालियां... की मारपीट... देखें वीडियो....
CG अजब-गजब VIDEO: पालतू कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचा युवक... बोला- मेरे शेरू, टॉमी, मोती को भी लगा दो टीका... नशे में धुत शख्स का हाईवोल्टेज ड्रामा... स्वास्थ्य कर्मियों को दी गालियां... की मारपीट... देखें वीडियो....

Chhattisgarh, Young man reached to get corona vaccine for dogs, High voltage drama of a drunk man, abusive assault to health workers

 

Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा का अजब-गजब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. युवक अपने 3 पालतू कुत्तों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पालतू कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर हंगामा हो गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे समझाया तो ग्रामीण ने उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई कर दी. मामला बालको थाना क्षेत्र के अजगरबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. 

 

माखुरपानी निवासी रामायण सिंह मंझवार अपने 3 पालतू कुत्तों शेरू, मोती और टॉमी को कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने पहुंचा था. केंद्र पर कर्मचारियों ने उसे समझाया की ये जानवरों के लिए नहीं है, उन्हें इसकी डोज नहीं दी जाती है.इसके बाद नशे में धुत रामायण सिंह ने अस्पताल स्टाफ के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया. उसने स्वास्थ्य कर्मियों को गालियां दी. जब स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध किया तो मारपीट करने लगा. 

 

किसी तरह कर्मचारियों ने उसे अस्पताल से बाहर निकाला और गेट पर ताला लगा दिया. विरोध में स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर बैठ गए हैं और वहीं धरना दे रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी दिनेश कुमार धनगर ने कहा कि जब तक उन सबको सुरक्षा नहीं मिल जाती, वे हड़ताल जारी रखेंगे. प्रभारी का कहना है कि जब हम लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो जनता की सेवा कैसे करेंगे. 

देखें वीडियो