बिग CG न्यूज: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को लगा तगड़ा झटका... सांसद के भाई ने किया कांग्रेस प्रवेश... मंत्री ने दिलाई सदस्यता.....
BJP MP brother joins Congress रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को झटका लगा है. राजनांदगांव के भाजपा सांसद संतोष पांडेय के भाई विजय पांडेय ने मंत्री मोहम्मद अकबर के सामने कांग्रेस की सदस्यता ले ली. विजय पांडेय व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के पद पर थे. इससे पहले भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. (Rajnandgaon BJP MP Santosh Pandey's brother Vijay Pandey joined Congress in the presence of Minister Mohammad Akbar)




BJP MP brother joins Congress
रायपुर. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है. राजनांदगांव के भाजपा सांसद संतोष पांडेय के भाई विजय पांडेय ने मंत्री मोहम्मद अकबर के सामने कांग्रेस की सदस्यता ले ली. विजय पांडेय व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के पद पर थे. इससे पहले भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. (Rajnandgaon BJP MP Santosh Pandey's brother Vijay Pandey joined Congress in the presence of Minister Mohammad Akbar)
हाल ही में पांडेय ने एक कार्यक्रम में कवर्धा के विधायक और वन मंत्री मोहम्मद अकबर को बुलाकर सम्मान किया था. इसे लेकर कवर्धा के जिला महामंत्री ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. आज विजय पांडेय ने मोहम्मद अकबर की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली. (Rajnandgaon BJP MP Santosh Pandey's brother Vijay Pandey joined Congress in the presence of Minister Mohammad Akbar)
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार में विकास के काम हो रहे हैं, जिससे वे प्रभावित हैं. इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. एसोसिएशन की मांगों के संबंध में उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा की थी. बोड़ला प्रवास के दौरान उन्होंने अपने निवास बुलाया था. इस बात पर उन्हें भाजपा के जिला महामंत्री ने नोटिस थमा दिया. (Rajnandgaon BJP MP Santosh Pandey's brother Vijay Pandey joined Congress in the presence of Minister Mohammad Akbar)
कहा की भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी से जुड़े उनके द्वारा नोटिस देने से मैं आहत हुआ. दूसरा मैं मंत्री अकबर के काम से प्रभावित था. सकरी नदी पर 15 साल की सरकार में पुल नहीं बना था, जो अब मंत्री अकबर की पहल पर तैयार हो चुका है. विकास के और भी कार्य हुए हैं. इससे प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. अपने सांसद भाई के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है. (Rajnandgaon BJP MP Santosh Pandey's brother Vijay Pandey joined Congress in the presence of Minister Mohammad Akbar)