CG- चरित्र शंका में खूनी वारदात: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा... बीवी को पीट-पीटकर मार डाला.... अब गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, Character Doubt, Wife Murdered, Husband Arrested जांजगीर-चांपा। पत्नी का हत्यारा पति ही निकला। चरित्र शंका पर मौत के घाट उतारा था।️ आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 165/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया।️ आरोपी पति को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।️ आरोपी गंगाराम श्रीवास निवासी अवरीद अपनी पत्नी मृतिका संगीता श्रीवास के ऊपर अवैध संबंध होने की शंका कर अपनी पत्नी को आये दिन मारपीट करता था।

CG- चरित्र शंका में खूनी वारदात: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा... बीवी को पीट-पीटकर मार डाला.... अब गिरफ्तार....
CG- चरित्र शंका में खूनी वारदात: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा... बीवी को पीट-पीटकर मार डाला.... अब गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, Character Doubt, Wife Murdered, Husband Arrested

 

जांजगीर-चांपा। पत्नी का हत्यारा पति ही निकला। चरित्र शंका पर मौत के घाट उतारा था।️ आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 165/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया।️ आरोपी पति को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।️ आरोपी गंगाराम श्रीवास निवासी अवरीद अपनी पत्नी मृतिका संगीता श्रीवास के ऊपर अवैध संबंध होने की शंका कर अपनी पत्नी को आये दिन मारपीट करता था।

 

गंगाराम श्रीवास द्वारा अपने पत्नी को मारपीट करने से संगीता श्रीवास को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया था।️ ईलाज के दौरान संगीता श्रीवास की मृत्यु जिला अस्पताल जांजगीर में हो जाने पर मर्ग क्रमांक 16/21 धारा 174 जाफौ कायम किया गया। ️ पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में क्यूरी कराने पर डॉक्टर द्वारा होमोसाईडल लेख करने एवं आरोपी द्वारा मृतिका से मारपीट कर शरीर में आयी चोंट से मृत्यु होना पाये जाने पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 165/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया। 

 

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना नवागढ़ द्वारा तत्काल आरोपी गंगाराम श्रीवास को उसके घर से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया।️ आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं घटनाकारित करना पाये जाने पर आरोपी गंगाराम श्रीवास उम्र 32 वष निवासी अवरीद को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।