CG- महिला मेडिकल ऑफिसर से गाली-गलौज: ससुर की मौत.... दामाद ने CHC में मचाया हंगामा.... महिला डाॅक्टर और स्टाफ के साथ अश्लील गाली-गलौज.... फिर जो हुआ.... आरोपी चढ़ा पुलिस केे हत्थे.....

Chhattisgarh Crime Abusing Female Medical Officer Father-in-law Death Son-in-law Created Ruckus in CHC, Obscene abuse with female doctor and staff जांजगीर-चांपा।️ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर डाॅक्टर से गाली गलौच करने वाला आरोपी पुलिस केे हत्थे चढ़ा। थाना अकलतरा का मामला है।️ आरोपी घटना दिनांक से फरार था।️ आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ललिता टोप्पो मेडिकल आफिसर सीएचसी अकलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि अपने स्टाफ के साथ सीएचसी अकलतरा में ड्यूटी पर थी।

CG- महिला मेडिकल ऑफिसर से गाली-गलौज: ससुर की मौत.... दामाद ने CHC में मचाया हंगामा.... महिला डाॅक्टर और स्टाफ के साथ अश्लील गाली-गलौज.... फिर जो हुआ.... आरोपी चढ़ा पुलिस केे हत्थे.....
CG- महिला मेडिकल ऑफिसर से गाली-गलौज: ससुर की मौत.... दामाद ने CHC में मचाया हंगामा.... महिला डाॅक्टर और स्टाफ के साथ अश्लील गाली-गलौज.... फिर जो हुआ.... आरोपी चढ़ा पुलिस केे हत्थे.....

Chhattisgarh Crime, Abusing Female Medical Officer, Father-in-law Death, Son-in-law Created Ruckus in CHC, Obscene abuse with female doctor and staff

 

जांजगीर-चांपा।️ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर डाॅक्टर से गाली गलौच करने वाला आरोपी पुलिस केे हत्थे चढ़ा। थाना अकलतरा का मामला है।️ आरोपी घटना दिनांक से फरार था।️ आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ललिता टोप्पो मेडिकल आफिसर सीएचसी अकलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि अपने स्टाफ के साथ सीएचसी अकलतरा में ड्यूटी पर थी।

 

उसी समय ग्राम पचरी के राम कुमार भारद्वाज के मृत शरीर को लेकर उसका दामाद सुनील लहरे सही तरीके से ईलाज नहीं करते हो कहकर चिल्लाते हुए ललिता टोप्पो मेडिकल आफिसर एवं उपस्थित स्टाफ के साथ अश्लील गाली गलौच कर अन्य मरीजो के ईलाज करने में बाधा डाल रहा था।️ प्रार्थियां कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 170/2022 धारा 294,506,186 भादवि एवं मेडिको लीगल की धारा 04 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

 

 

️ आरोपी घटना दिनाँक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी आरोपी सुनील लहरे के उसके गांव में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना अकलतरा द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी सुनील लहरे उम्र 36 वर्ष निवासी खपरीडीह को गिरफ्तार किया गया। ️आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी सुनील लहरे उम्र 36 वर्ष निवासी खपरीडीह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।