CG:बेमेतरा जिले के स्कूली बच्चों के लिए टीकाकरण का महाभियान 9 फरवरी को...कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक...DEO ने जानकारी दिये कि जिले मे कुल 206 निजी एवं शासकीय हाई/हायर सेकण्ड्री स्कूल हैं

CG:बेमेतरा जिले के स्कूली बच्चों के लिए टीकाकरण का महाभियान 9 फरवरी को...कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक...DEO ने जानकारी दिये कि जिले मे कुल 206 निजी एवं शासकीय हाई/हायर सेकण्ड्री स्कूल हैं

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: 2022-15 से 17 वर्ष तक के आयु समूह के स्कूली बच्चों को कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके लिए बुधवार 09 फरवरी को जिले के सभी हाई एवं हायर सेकण्ड्री स्कूलों मे टीकाकरण का महाभियान चलाया जायेगा। 

कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। डीईओ ने बताया कि जिले मे कुल 206 निजी एवं शासकीय हाई/हायर सेकण्ड्री स्कूल हैं। 09 फरवरी को लगभग 18 हजार स्कूली बच्चों को द्वितीय डोज के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से कोविड संक्रमण से बचने टीकाकरण की अपील की है। बैठक मे जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले मे 01 जनवरी 2022 से 07 फरवरी 2022 तक कुल 11 लोगों की कोविड से मृत्यु हुई है, इनमें 4 लोगों ने कोविड टीकाकरण की एक भी डोज नहीं लगवाई थी, 3 लोगों ने प्रथम डोज ही लगवाई थी और शेष 4 लोगों ने दोनो डोज लगवाई थी, जिन्हे उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की आशंका व्यक्त की गई। शासन कोविड संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अतः लोगों से अपील की गई है कि वे कोविड का प्रथम एवं द्वितीय डोज अवश्य लगवाऐं। कलेक्टर ने फ्रंटलाईन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगवाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए इसके लिए 14 फरवरी को विकासखण्ड/अनुविभाग स्तर पर जिले के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक रखी गई है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की 09 फरवरी के टीकाकरण महाभियान मे द्वितीय डोज के लिए पात्र स्कूली बच्चों को शतप्रतिशत टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्कूल के सभी शिक्षक अपनी ड्यूटी पर उपस्थि रहें इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिले के सभी चार विकासखण्डों के बीईओ एवं सभी हाई/हायर सेकण्ड्री स्कूलों के प्राचार्य विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करावें। 

बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा, नवागढ़, साजा एवं बेरला, नगरीय निकाय के सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।