छात्र एकता मंच पदाधिकारियों ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के नव-नियुक्त कुलपति से की मुलाकात।




नया भारत //सितेश सिरदार ✍️
पुष्पगुच्छ देकर कार्यकर्ताओं ने कुलपति का किया स्वागत।।
छात्रहित के मुद्दे से मंच ने कुलपति को करवाया अवगत।।
कुलपति की नियुक्ति से सभी छात्रों में हर्ष।।
नव कुलपति से छात्रों को व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद।।
छात्र एकता मंच सरगुजा के पदाधिकारियों ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के नव-नियुक्त कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह से मुलाकात कर पदभार ग्रहण करने पर गुलदस्ता भेट कर उन्हे शुभकामनाएं दी है, लगभग 20 मिनट के इस मुलाकात के दौर पर मंच के पदाधिकारियों ने छात्रहित से जुड़े कई मुद्दों पर कुलपति से चर्चा की है छात्र एकता मंच सरगुजा के अध्यक्ष यश शर्मा ने बताया कि लंबे समय के बाद संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हुई है, विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति के ना होने से व्यवस्थाएं काफी प्रभावित हो रही है जिसको देखते हुए पूर्व के दिनों में छात्र एकता मंच ने मुख्यमंत्री के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था और मांग की थी की जल्द से जल्द कुलपति की नियुक्ति जाए अब कुलपति के नियुक्ति से सभी छात्रों में हर्ष का माहौल है और साथ ही छात्रों को यह उम्मीद भी है कि विश्विद्यालय के लचर व्यवस्थाओं को सुधार करवाने के कुलपति अशोक सिंह की महत्पूर्ण भूमिका होगी कुलपति से मुलाकात के दौरान छात्र एकता मंच के जिलाध्यक्ष यश शर्मा,उपाध्यक्ष विशाल केशरी, विशाल सोनी, महासचिव शिवम जायसवाल, साहिल अली, रोहन साहू,अफजल अंसारी,सैयद अली एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।।