एससी एसटी परिसंघ ने किया पौध वितरण : संगठन के अध्यक्ष सतीश वानखड़े छात्रा और ग्रामीनो को पोधा भेंट करते...




एससी एसटी परिसंघ ने किया पौध वितरण
संगठन के अध्यक्ष सतीश वानखड़े छात्रा और ग्रामीनो को पोधा भेंट करते।
जगदलपुर : एससी एसटी का अखिल भारतीय परिसंघ की ओर से मंगलवार को डिमरापाल क्षेत्र में स्कूली छात्रों व ग्रामीणों को फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े ने ग्रामीणों से पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधरोपण व उसके संरक्षण की अपील की।
वानखड़े ने पेड़ों को मानव जीवन के लिए संजीवनी बताते अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपने की सलाह दी। पौध वितरण में आर पी बागरी, उद्यान अधीक्षक नर्सरी बड़े मारेंगा ने सहयोग किया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी भारत रमा सीताराम , शुभाष दीपक जेठवा भवानी, श्यामसुंदर सूरज राहुल आदि मौजूद थे।