लखनपुर स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर किया संस्था सहित क्षेत्र का नाम रौशन।




नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य संजय वर्मा की कोशिश शिक्षा की गुणवत्ता के लिए नवाचार अनुशासन को महत्व दिए जाने के साथ बच्चों की हर समस्या का समाधान किए जाने से न सिर्फ अंग्रेजी माध्यम का परिणाम उत्साह जनक रहा बल्कि हिंदी माध्यम में भी संतोषजनक परिणाम आए संस्था छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल में प्राचार्य के मार्गदर्शन नियमित रूप से मिलने के साथ शिक्षकों के द्वारा भी समय पर विषय खत्म का रिवीजन कराया गया जिससे शिक्षा की गुणवत्ता के साथ बच्चों का आत्मविश्वास भी बड़ा बच्चों ने सफलता के लिए प्राचार्य की प्रयास और शिक्षकों की मार्गदर्शन को बेहतर बताया है।नगर लखनपुर में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश हिंदी मीडियम व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम ने न सिर्फ लोगों को चौंकाया बल्कि जिले में संस्था का मान भी बढ़ाया है। आत्मानंद विद्यालय में परीक्षा परिणाम 100% रहा है। क्रम से देखा जाए तो कक्षा 12वीं में जयप्रकाश एक्का 87% अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान पर रहा कक्षा दसवीं में सीमा चौरसिया ने 92% लिसा साहू ने 91.60 प्रतिशत आदित्य कुमार बारी ने 91% अंक हासिल कर विद्यालय में क्रमशः दूसरा तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में शालिनी शैलेंद्र साहू ने 85% आकाश ठाकुर और प्रियांशु राज ने 84% अंक हासिल कर कक्षा में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है।इसी तरह हिंदी माध्यम में कक्षा दसवीं के 4 और 12वीं के 19 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किये। हिंदी माध्यम में कक्षा दसवीं के 50 छात्रों में से 40 छात्राओं ने सफलता पाई जिसमें 4 ने प्रथम श्रेणी34 ने दूसरा तथा 2 ने तृतीय श्रेणी के साथ सफलता पाया। कक्षा 12वीं में 89 में से 73 बच्चे सफल रहे जिसमें 19 ने फर्स्ट डिवीजन 47 बच्चों ने दूसरा स्थान और 7बच्चों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त किया वहीं 47 बच्चों में द्वितीय श्रेणी और साथ में तृतीय श्रेणी हासिल किया कक्षा दसवीं में 74% अंक के साथ हरि ओम ने कक्षा में प्रथम 68% अंक के साथ पंकज ने दूसरा 12वीं में सत्यम यादव ने 76.4 और अजय दास ने 74.6 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह से स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने इंग्लिश हिंदी माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था का मान बढ़ाया है।