बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ युवा मोर्चा ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव




भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश में आये दिन बढ रहे अपराध, डकैत व हत्या जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ रही है। झालावाड़ जिले के झालरापाटन में चल रहे 1 जुलाई, 2021 हल्दीघाटी मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कृष्णा वाल्मिकि की लाठी, भाला, सरियों से हमला कर हत्या कर दी गई। यह घटना प्रदेष के कानून एवं अनुसुचित जाति व अनुसुचित जनजाती के साथ बड़े पैमाने पर हो रहे अत्याचारों का हजारों में एक उदाहरण है। कृष्णा वाल्मिकि की इस तरह नृषंस हत्या से पुरे समाज में रोष व्याप्त है। राजस्थान में अनुसुचित जाति व अनुसुचित जनजाती प्रदेष में डर के मारे जीवनयापन कर रही है, और यह सरकार, प्रषासन, कानून व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर सवालिया निषाना है। राजस्थान जैसे शांत प्रदेष में इस तरह की घटनाएं देष में प्रदेष की छवी धुमिल करती है। पूर्व में भी भा.ज.पा. प्रदेष नेतृत्व द्वारा जयपुर में भी झालावाड़ जिले के झालरापाटन में हुई कृष्णा वाल्मिकि के घटनाक्रम के विरोध में धरना व सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दषन किया गया जिसके फलस्वरूप भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं पर कु्ररता पूर्वक गहलोत सरकार द्वारा लाठीचार्ज करवाया गया। इसी सन्दर्भ में भीलवाडा भा.ज.पा. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में भीलवाडा कलेक्ट्रेट पर आज दिनांक 14 जुलाई 2021 को भारी संख्या बल के साथ धरना प्रर्दषन कर सरकार व प्रषासन को जगाने की कोषिष की गई। चूंकि दलित युवाओं की पिटाई एवं सोषल मीडिया पर वायरल करने की घटनाएं सामने आई है, इस तरह की घटनाएं पुरे राजस्थान के समाचार पत्रों में पढ़नें को मिलती है। राजस्थान प्रदेष में गहलोत सरकार इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में नाकमियाब रही है। इससे अनुसुचित जाति व अनुसुचति जनजाति समाज में सुरक्षा की भावना व्याप्त है। इसके फलस्वरूप आज के धरना व विरोध प्रदर्षन के द्वारा राजस्थान गहलोत सरकार को साफ शब्दों में दलित वर्ग पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाकर उक्त घटनाओ को रोकने के सन्दर्भ में चेतावनी दी गई है। यदि 7 दिवस के भीतर उक्त घटना क्रम पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो भा.ज.पा. युवा मोर्चा भीलवाडा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी गहलोत सरकार व प्रषासन की होगी। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा किये गये आन्दोलन में भाजपा जिलाध्यक्ष लादु लाल तेली, ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष राजेष सेन, जिला मंत्री नन्दलाल गुर्जर, योगेष त्रिवेदी, एडवोकेट विकास व्यास, पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राघव कोठारी, योगेष त्रिपाठी, पवन त्रिपाठी, विशाल शर्मा, अनुराग पारीक, अर्पित समदानी, प्रद्युमन पुरोहित, शुभम शर्मा, लखन पाराषर, पराक्रम सिंह, नवीन सबनानी, सुभाष सोनी, किषन ठाड़ा, बृजमोहन शर्मा, प्रतीक महावर, दिनेष माली आदि कार्यकर्ता उपस्थ्ति थे।