CG:महेश नवमी पर बेमेतरा माहेश्वरी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा,रथ में सवार भगवान शिव के दर्शन करने के लिए उमड़े लोग,

CG:महेश नवमी पर बेमेतरा माहेश्वरी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा,रथ में सवार भगवान शिव के दर्शन करने के लिए उमड़े लोग,
CG:महेश नवमी पर बेमेतरा माहेश्वरी समाज ने शहर में निकाली शोभायात्रा,रथ में सवार भगवान शिव के दर्शन करने के लिए उमड़े लोग,

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:माहेश्वरी समाज बेमेतरा द्वारा महेश नवमी कार्यक्रम के मौके पर  8 जुन को माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिवस  बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बेमेतरा के  माहेश्वरी समाज के पुरुष और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शोभायात्रा बाबा रामदेव मंदिर  हनुमान जी मंदिर से पुराना बस स्टैंड,सदर रोड,पियर्स चौक,प्रताप चौक,से परशुराम चौक,से माहेश्वरी भवन पहुंचे तत्पश्चात महेश भगवान की पूजा अर्चना एवं महाआरती की गईमहेश ध्वज का ध्वजारोहण किया गया शोभायात्रा में पुरे माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे